Bikaji Foods Share: बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड ने क्विक सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) सेगमेंट में एंट्री करने की योजना बनाई है। कंपनी अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी बीकाजी फूड्स रिटेल लिमिटेड (BFRL) के माध्यम से हेजलनट फैक्ट्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (THF) में 131.01 करोड़ रुपये तक के निवेश की घोषणा की। इस निवेश के तहत बीकाजी हेजलनट फैक्ट्री फ़ूड प्रोडक्ट्स में 53.02 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करेगी, जिसका मकसद "हाउस ऑफ ब्रांड" स्ट्रेटेजी के जरिए अपने QSR बिजनेस को मजबूत करना है। बीकाजी फूड्स के शेयरों में आज 3.21 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 910.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।