Get App

Biocon के शेयरों में 8% की उछाल, सोरायसिस की दवा को मिली जापान में मंजूरी, ब्रोकरेज ने 43% बढ़ाया टारगेट प्राइस

Biocon Share Price: बायोकॉन लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार 7 जनवरी को तगड़ी तेजी आई। शेयर 8 फीसदी से अधिक की छलांग लगाकर 387.95 रुपये के भाव पर पहुंच गया। यह तेजी मुख्य रूप से दो खबरों के चलते आई। जापान की ड्रग अथॉरिटी ने इसकी सोरायसिस (Psoriasis) की एक दवा को मंजूरी दे दी है। वहीं जेफरीज ने इसके शेयरों की रेटिंग और टारगेट प्राइस दोनों को बढ़ा दिया है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 07, 2025 पर 1:12 PM
Biocon के शेयरों में 8% की उछाल, सोरायसिस की दवा को मिली जापान में मंजूरी, ब्रोकरेज ने 43% बढ़ाया टारगेट प्राइस
Biocon Share Price: जेफरीज ने बायोकॉन के टारगेट प्राइस 280 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया है

Biocon Share Price: फार्मा सेक्टर की कंपनी बायोकॉन लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार 7 जनवरी को तगड़ी तेजी आई। शुरुआती कारोबार में शेयर 8 फीसदी से अधिक की छलांग लगाकर 387.95 रुपये के भाव पर पहुंच गए। यह तेजी मुख्य रूप से दो खबरों के चलते आई। पहली खबर यह है कि इसकी सोरायसिस (Psoriasis) की एक दवा को जापान की ड्रग अथॉरिटी से मंजूरी मिल गई है। वहीं दूसरी वजह यह है कि दिग्गज ब्रोकरेज जेफरीज ने इसके शेयरों की रेटिंग और टारगेट प्राइस दोनों को बढ़ा दिया है।

बायोकॉन लिमिटेड ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि उसकी सहयोगी बायोकॉन बायोलॉजिक्स को सोरायसिस के इलाज में इस्तेमाल की होली एक दवा के लिए जापान की ड्रग अथॉरिटी से मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने बताया कि जापान की फार्मास्यूटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइसेज एजेंसी (PMDA) ने उस्टेकिनुमाब बीएस (Ustekinumab BS) सबक्यूटेनियस इंजेक्शन को मंजूरी दी है, जो कि Stelara नामक रेफरेंस प्रोडक्ट का बायोसिमिलर है।

Ustekinumab का इस्तेमाल

इस दवा बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने बनाया है और इसे जापान में कंपनी के एक्सक्लूसिव कमर्शियल पार्टनर योशिंदो इंक के सहयोग से बाजार में उतारा जाएगा। Ustekinumab, एक मोनोक्लोनल एंटीबॉडी है, जिसे सोरायसिस वल्गारिस और सोरायटिक आर्थराइटिस (PsA) के इलाज के लिए मंजूरी दी गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें