Sensex-Nifty Crashed: अमेरिकी रेसिप्रोकल टैरिफ पर दुनिया भर के स्टॉक मार्केट में कोहराम मचा हुआ है। इसकी आंच भारत पर भी पड़ी है और चौतरफा बिकवाली का माहौल बना हुआ है। सेक्टरवाइज बात करें तो हर सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स लाल है। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी तो फीसदी टूट गए हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली का भारी दबाव है। ओवरऑल बात करें तो BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 19.39 लाख करोड़ रुपये घट गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 19.39 लाख करोड़ रुपये गिर गई है।
