Block Deals: BNP पारिबा फाइनेंशियल मार्केट्स ने HDFC बैंक के 43.75 लाख शेयर बेचे

शेयर बाजार में 3 अक्टूबर को ब्लॉक डील के जरिये HDFC बैंक के 43.75 लाख शेयर बेचे गए। मॉर्गन स्टैनली एशिया (सिंगापुर) प्राइवेट लिमिटेड ने 1,726.2 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 17.5 लाख शेयर (0.03 पर्सेंट) खरीदे। सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस प्राइवेट लिमिटेड ने भी इसी कीमत पर 26.25 लाख शेयर (0.02 पर्सेंट) खरीदे हैं। शेयरों की बिक्री BNP पारिबा फाइनेंशियल मार्केट्स ने की है, जिसने दो ट्रांजैक्शन में 43.75 लाख शेयर खरीदे हैं

अपडेटेड Oct 03, 2024 पर 9:24 PM
Story continues below Advertisement
HDFC बैंक ने शेयरों की बिक्री BNP पारिबा फाइनेंशियल मार्केट्स ने की है।

शेयर बाजार में 3 अक्टूबर को ब्लॉक डील के जरिये HDFC बैंक के 43.75 लाख शेयर बेचे गए। मॉर्गन स्टैनली एशिया (सिंगापुर) प्राइवेट लिमिटेड ने 1,726.2 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 17.5 लाख शेयर (0.03 पर्सेंट) खरीदे। सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस प्राइवेट लिमिटेड ने भी इसी कीमत पर 26.25 लाख शेयर (0.02 पर्सेंट) खरीदे हैं। शेयरों की बिक्री BNP पारिबा फाइनेंशियल मार्केट्स ने की है, जिसने दो ट्रांजैक्शन में 43.75 लाख शेयर बेचे हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कंपनी का शेयर 2.62 पर्सेंट की गिरावट के साथ 1,681 रुपये पर बंद हुआ।

बल्क डील

निधि सिंघानिया ने बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड के 5.4 लाख शेयर खरीदे हैं। यह खरीदारी 421.48 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से हुआ है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने एरिस लाइफसाइंसेज लिमिटेड के 20.79 लाख शेयर (1.53 पर्सेंट स्टेक) 1.350.18 रुपये के भाव पर खरीदा है। कंपनी के 20 लाख शेयरों (1.47 पर्सेंट) की बिक्री 1.350 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से की है।

इसके अलावा, एंबिट इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड ने मैकपावर CNC मशीन्स लिमिटेड के 95,116 (0.95 पर्सेंट) शेयरों को 1,296.81 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदा है, जबकि उर्मिलादेवी टापरिया ने 1,300 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 68,500 शेयर (0.68 पर्सेंट) बेचे हैं। इसके अलावा, वेदाज ऑपर्चूनिटीज फंड ने यूनिलेक्स कलर्स और केमिकल्स लिमिटेड के 1.98 लाख शेयर 87.55 रुपये के भाव से खरीदे। इसके अलावा, अमृत भारत ऑपर्चूनिटीज फंड-सीरीज 1 ने 89 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1.90 लाख शेयर खरीदे, जबकि NAV कैपिटल इमर्जिंग स्टार फंड ने 88.81 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 2.24 लाख शेयर खरीदे।


HDFC म्यूचुअल फंड ने जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड के 8.44 लाख शेयर (0.72 पर्सेंट) 785 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।