शेयर बाजार में 3 अक्टूबर को ब्लॉक डील के जरिये HDFC बैंक के 43.75 लाख शेयर बेचे गए। मॉर्गन स्टैनली एशिया (सिंगापुर) प्राइवेट लिमिटेड ने 1,726.2 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 17.5 लाख शेयर (0.03 पर्सेंट) खरीदे। सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस प्राइवेट लिमिटेड ने भी इसी कीमत पर 26.25 लाख शेयर (0.02 पर्सेंट) खरीदे हैं। शेयरों की बिक्री BNP पारिबा फाइनेंशियल मार्केट्स ने की है, जिसने दो ट्रांजैक्शन में 43.75 लाख शेयर बेचे हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कंपनी का शेयर 2.62 पर्सेंट की गिरावट के साथ 1,681 रुपये पर बंद हुआ।
