Get App

Bulk and Block Deals: कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने Ami Organics में खरीदी 1.65% हिस्सेदारी, कुल 13 शेयरों में हुई ब्लॉक डील

Bulk and Block Deals: 19 मई 2025 को शेयर बाजार में 13 कंपनियों में ब्लॉक और बल्क डील्स हुईं। कोटक म्यूचुअल फंड ने Ami Organics में 1.65% हिस्सेदारी खरीदी, जबकि Ixigo, Bharat Bijlee और AGS Transact में शेयर ऑफलोड हुए। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 19, 2025 पर 10:42 PM
Bulk and Block Deals: कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने Ami Organics में खरीदी 1.65% हिस्सेदारी, कुल 13 शेयरों में हुई ब्लॉक डील
Mahindra Manulife Mutual Fund ने भारत बिजली में 1 लाख शेयरों की बिक्री की।

Bulk and Block Deals: शेयर बाजार में सोमवार (19 मई 2025) को कई कंपनियों के शेयरों में बड़ी बल्क और ब्लॉक डील्स देखने को मिलीं। इन लेनदेन में म्यूचुअल फंड्स, हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) और अन्य संस्थागत निवेशकों की भागीदारी प्रमुख रही। आइए नजर डालते हैं दिन की प्रमुख डील्स पर:

Ami Organics Ltd

कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने एमी ऑर्गेनिक्स में 1.65% हिस्सेदारी खरीदी है। इस डील में 13.49 लाख शेयर ₹1,115 प्रति शेयर के भाव पर खरीदे गए। ये शेयर नरेशकुमार रामजीभाई पटेल और चेतनकुमार छगनलाल वघासिया ने बेचे।

Bharat Bijlee Ltd

सब समाचार

+ और भी पढ़ें