Get App

IPO निवेशकों का पैसा साढ़े 8 महीने में ही डबल, इंटीरियर डिजाइन के बिजनेस में है कंपनी

Blue Pebble इंटीरियर डिजाइन और एनवायरनमेंटल ब्रांडिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। आज 19 दिसंबर को इसके शेयरों में करीब 4 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 333.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस कपनी का मार्केट कैप 136.25 करोड़ रुपये है। इसका 52-वीक हाई 390 रुपये और 52-वीक लो 186 रुपये है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 19, 2024 पर 8:47 PM
IPO निवेशकों का पैसा साढ़े 8 महीने में ही डबल, इंटीरियर डिजाइन के बिजनेस में है कंपनी
Blue Pebble share: अगर आप किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो ब्लू पेबल लिमिटेड के शेयरों पर नजर रख सकते हैं।

Blue Pebble share: अगर आप किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो ब्लू पेबल लिमिटेड के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को कम समय में ही तगड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी को हाल ही में 24वें CII डिजाइन एक्सीलेंस अवार्ड्स में Spatial डिजाइन कैटेगरी में गोल्ड अवॉर्ड मिला है। बता दें कि भारत सरकार की कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) हर साल डिजाइन एक्सीलेंस अवार्ड्स का आयोजन करती है, जिसका मकसद भारत में डिजाइन और इनोवेशन को पहचानना और बढ़ावा देना है।

ब्लू पेबल इंटीरियर डिजाइन और एनवायरनमेंटल ब्रांडिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। आज 19 दिसंबर को इसके शेयरों में करीब 4 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 333.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस कपनी का मार्केट कैप 136.25 करोड़ रुपये है। इसका 52-वीक हाई 390 रुपये और 52-वीक लो 186 रुपये है।

कंपनी का फाइनेंशियल

कंपनी ने आज 21 अक्टूबर को FY25 की पहली छमाही के नतीजों की घोषणा की है। 30 सितंबर 2024 को समाप्त छमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 77 फीसदी बढ़कर 23.39 करोड़ रुपये हो गया, जबकि H1FY24 में यह आंकड़ा 13.18 करोड़ रुपये था। इसके अलावा, H1FY25 के दौरान कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 29 फीसदी बढ़कर 3.77 करोड़ रुपये हो गया, जबकि H1FY24 में यह आंकड़ा 2.92 करोड़ रुपये था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें