Stock Markets : आज बाजार पर बात करने के लिए सीएनबीसी-आवाज के साथ जुड़े केडियानॉमिक्स (Kedianomics0 के फाउंडर सुशील केडिया। पिछले हफ्ते 31 जुलाई को जब सुशील केडिया जी चैनल पर आए थे, तब उन्होंने कहा था कि 25500 का स्तर हासिल करने से पहले निफ्टी 24100 या फिर 24000 का स्तर दिखाएगा। उनकी बात सच साबित हुई है। बाजार पर बात करते हुए सुशील ने आगे कहा कि जबतक बाजार में कोई नया पैटर्न नहीं मिलता है। तब तक जो पैटर्न काम कर रहा है उसके साथ कोई होशियारी नहीं बरतनी चाहिए।
