Share Market Crash: भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार 7 नवंबर को लगातार तीसरे दिन तेज गिरावट देखने को मिली। ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत, विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और मुनाफावसूली के चलते निवेशकों में सतर्कता का माहौल रहा। सुबह करीब 10:30 बजे, सेंसेक्स 640.06 अंक या 0.62% गिरकर 82,670.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 191.25 अंकों की गिरावट के साथ 25,318.45 पर ट्रेड कर रहा था। भारती एयरटेल, HCL टेक्नोलॉजीज और टेक महिंद्रा जैसे दिग्गज शेयरों में 4% तक की गिरावट देखने को मिली।
