Get App

DAM Capital share price : 7.5% से ज्यादा भागे डैम कैपिटल के शेयर, जानिए कहां से मिला इतना तगड़ा बूस्टर डोज

DAM Capital share : शेयर 19.32 रुपए यानी 7.59 फीसदी की तेजी के साथ 272 रुपए के आसपास नजर आ रहे हैं। आज का इसका दिन का हाई 286 रुपए है। कंपनी का Q2 मुनाफा सालाना आधार पर 141% बढ़कर 52 करोड़ रुपए रहा है। वहीं, तिमाही आधार पर कंपनी के Q2 मुनाफे में 22,376% की बढ़त देखने को मिली है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 12:24 PM
DAM Capital share price : 7.5% से ज्यादा भागे डैम कैपिटल के शेयर, जानिए कहां से मिला इतना तगड़ा बूस्टर डोज
DAM Capital shares : दूसरी तिमाही में कंपनी की फी और कमीशन इनकम तिमाही आधार पर 282% बढ़कर 103 करोड़ रुपए पर रहा है। IPO लॉन्च के चलते अगली तिमाही में भी कंपनी के प्रदर्शन में मजबूती संभव है

DAM Capital share price : DAM कैपिटल में आज अच्छी तेजी है। नतीजे, IPO मार्केट का एक्शन जैसे कई फैक्टर्स हैं,जिससे कंपनी को बूस्ट मिल रहा है। फिलहाल DAM Capital Advisors के शेयर 19.32 रुपए यानी 7.59 फीसदी की तेजी के साथ 272 रुपए के आसपास नजर आ रहे हैं। आज का इसका दिन का हाई 286 रुपए है। DAM कैपिटल में तेजी क्यों? इस पर नजर डालें तो सभी पैमाने पर कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजे मजबूत रहे हैं। Q2 रेवेन्यू सालाना आधार पर 69% बढ़कर 107 करोड़ रुपए पर रहा है। Q2 रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 247% का उछाल देखने को मिला है।

तिमाही आधार पर 22,376% बढ़ा मुनाफा

कंपनी का Q2 मुनाफा सालाना आधार पर 141% बढ़कर 52 करोड़ रुपए रहा है। वहीं, तिमाही आधार पर कंपनी के Q2 मुनाफे में 22,376% की बढ़त देखने को मिली है। जबकि,इंवेस्टमेंट बैंकिंग रेवेन्यू तिमाही आधार पर 845% बढ़कर 86 करोड़ रुपए पर रही है। कंपनी की कुल इक्विटी बढ़कर 309.87 करोड़ रुपए रही है। बैलेंसशीट में मजबूती आई है।

फी और कमीशन इनकम में जोरदार बढ़त

सब समाचार

+ और भी पढ़ें