DAM Capital share price : DAM कैपिटल में आज अच्छी तेजी है। नतीजे, IPO मार्केट का एक्शन जैसे कई फैक्टर्स हैं,जिससे कंपनी को बूस्ट मिल रहा है। फिलहाल DAM Capital Advisors के शेयर 19.32 रुपए यानी 7.59 फीसदी की तेजी के साथ 272 रुपए के आसपास नजर आ रहे हैं। आज का इसका दिन का हाई 286 रुपए है। DAM कैपिटल में तेजी क्यों? इस पर नजर डालें तो सभी पैमाने पर कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजे मजबूत रहे हैं। Q2 रेवेन्यू सालाना आधार पर 69% बढ़कर 107 करोड़ रुपए पर रहा है। Q2 रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 247% का उछाल देखने को मिला है।
