Bonus Alert: ये तीन स्टॉक्स हैं पोर्टफोलियो में? जल्द ही बांटने वाली हैं बोनस में शेयर

Bonus Alert: तीन कंपनियां जल्द ही निवेशकों को बोनस शेयरों का तोहफा देने वाली हैं। अलग-अलग सेक्टर की ये तीनों कंपनियां शनिवार और गुरुवार को बोनस शेयरों पर फैसला लेंगी। इसके अलावा स्टॉक स्प्लिट पर भी फैसला लिया जाएगा। इसमें से एक कंपनी तो ऐसी है जो पहली बार बोनस इश्यू जारी करेगी। चेक करें कि इनमें से कौन-कौन सी कंपनियां आपके पोर्टफोलियो में हैं?

अपडेटेड Oct 25, 2024 पर 9:26 AM
Story continues below Advertisement
स्काई गोल्ड (Sky Gold) है, सियाराम सिल्क मिल्स (Siyaram Silk Mills) और लिंक (Linc) बोनस इश्यू पर फैसला लेने वाली हैं।

Bonus Alert: तीन कंपनियां जल्द ही निवेशकों को बोनस शेयरों का तोहफा देने वाली हैं। अलग-अलग सेक्टर की ये तीनों कंपनियां शनिवार और गुरुवार को बोनस शेयरों पर फैसला लेंगी। इसके अलावा स्टॉक स्प्लिट पर भी फैसला लिया जाएगा। इसमें से एक कंपनी तो ज्वैलरी और घड़ी कंपनी स्काई गोल्ड (Sky Gold) है जिसके बोर्ड की बैठक 26 अक्टूबर को है जिसमें बोनस इश्यू पर फैसला लिया जाएगा। दूसरी कंपनी टेक्सटाइल सेक्टर की सियाराम सिल्क मिल्स (Siyaram Silk Mills) है जिसके 26 अक्टूबर की बोर्ड मीटिंग में बोनस इश्यू और अंतरिम डिविडेंड पर फैसला होगा। तीसरी कंपनी कॉपी-पेन बनाने वाली लिंक (Linc) है जिसके मंगलवार 29 अक्टूबर को होने वाली बोर्ड बैठक में बोनस इश्यू के साथ-साथ स्टॉक स्प्लिट पर भी फैसला लिया जाएगा।

Sky Gold

स्काई गोल्ड की बात करें तो 26 अक्टूबर को बोर्ड की बैठक में बोनस इश्यू पर फैसला होगा। इससे पहले भी कंपनी ने 2022 में 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर बांटा था। शेयरों की बात करें तो इसने निवेशकों की धड़ाधड़ कमाई कराई है। गुरुवार को यह 5 फीसदी के अपर सर्किट 3571.15 रुपये पर बंद हुआ था। पिछले साल 27 अक्टूबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 680.35 रुपये पर था जिससे एक साल में यह करीब 425 फीसदी उछलकर 24 अक्टूबर 2024 को यह एक साल के हाई 3,571.15 रुपये पर पहुंच गया। यह शेयर एडीशनल सर्विलांस फ्रेमवर्क के लॉन्ग टर्म के चौथे स्टेज में रखा गया है।


Siyaram Silk Mills

शनिवार 26 अक्टूबर को सियाराम सिल्क मिल्स के बोर्ड की बैठक में सितंबर तिमाही के नतीजे के साथ-साथ बोनस शेयर, अंतरिम डिविडेंड पर फैसला होगा। पिछले साल कंपनी ने शेयरबायबैक किया था। शेयरों की बात करें तो गुरुवार को यह 7.14 फीसदी उछलकर 538.40 रुपये पर बंद हुआ था। पिछले साल 21 नवंबर 2023 को यह एक साल के हाई 566.60 रुपये पर था जिससे 7 महीने में यह करीब 28 फीसदी टूटकर 4 जून 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 411.00 रुपये पर आ गया।

Linc

मंगलवार 29 अक्टूबर को लिंक के बोर्ड की बैठक में बोनस इश्यू के साथ-साथ स्टॉक स्प्लिट पर फैसला होगा। कंपनी ने अब तक कभी बोनस शेयर नहीं बांटा है और न ही स्टॉक स्प्लिट किया है। शेयरों की बात करें तो गुरुवार को यह 2.73 फीसदी उछलकर 658.05 रुपये पर बंद हुआ था। पिछले साल 30 अक्टूबर 2023 को यह एक साल के हाई 871.90 रुपये पर था जिससे 5 महीने में यह करीब 47 फीसदी टूटकर 13 मार्च 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 463.50 रुपये पर आ गया।

(सभी भाव BSE पर)

Business Idea: दिवाली में ये बिजनेस भर देंगे तिजोरी, आज से ही करें शुरू

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Oct 25, 2024 9:10 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।