Bonus Issue: गुजरात टूलरूम लिमिटेड (Gujarat Toolroom) अपने शेयरधारकों के लिए जल्द ही बोनस इश्यू का ऐलान कर सकती है। कंपनी के बोर्ड की बैठकर 6 जनवरी को होने वाली है, जिसमें इस प्रस्ताव पर फैसला लिया जाएगा। कंपनी ने आज 1 जनवरी को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। इस खबर के बाद गुजरात टूलरूम के शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखी गई और इसमें अपर सर्किट लग गया। यह स्टॉक BSE पर 5 फीसदी की बढ़त के साथ 17.22 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 399.62 करोड़ रुपये हो गया।