Credit Cards

Bonus Share: फिर मिलेंगे फ्री शेयर? 12 महीने में दूसरी बार बोनस शेयर देने की तैयारी में ये मेटल कंपनी

Sandur Manganese & Iron Ore Shares: मेटल सेक्टर की कंपनी संदुर मैगनीज एंड आयरन ओर (Sandur Manganese & Iron Ore) एक बार फिर अपने शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर देने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आगामी शुक्रवार 8 अगस्त को एक बैठक बुलाई गई है

अपडेटेड Aug 05, 2025 पर 5:34 PM
Story continues below Advertisement
Bonus Shares: साल 2024 में संदुर मैगनीज ने 5:1 के अनुपात में बोनस जारी किया था

Sandur Manganese & Iron Ore Shares: मेटल सेक्टर की कंपनी संदुर मैगनीज एंड आयरन ओर (Sandur Manganese & Iron Ore) एक बार फिर अपने शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर देने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आगामी शुक्रवार 8 अगस्त को एक बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा और उसे मंजूरी दी जाएगी।

यह पिछले 12 महीनों में यह दूसरी बार है जब कंपनी बोनस शेयर जारी करने पर विचार कर रही है। इससे पहले इसने 2024 में संदुर मैगनीज ने 5:1 के अनुपात में बोनस जारी किया था। यानी हर एक शेयर पर निवेशकों को पांच बोनस शेयर मिले थे।

इस बार के बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है। कंपनी के अनुसार, रिकॉर्ड डेट को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा।


इसके अलावा, संदुर मैगनीज ने 2024 में हर शेयर पर एक रुपये का फाइनल डिविडेंड भी जारी किया था। इससे पहले 2022 और 2023 में भी कंपनी ने 5 रुपये-5 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की थी। साल 2024 में जारी किया गया बोनस अब तक का कंपनी का पहला और इकलौता मुफ्त शेयर इश्यू था।

शेयर में तेजी

संदुर मैगनीज ने जब यह सूचना दी कि वह बोनस शेयर पर विचार करने की तैयारी कर रही है, उसके बाद इसके शेयरों में जोरदार उछाल देखी गई। मंगलवार 5 अगस्त को कंपनी के शेयर 5.8% उछलकर 474.7 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 23.62 फीसदी की तेदी आ चुकी है।

यह भी पढ़ें- MTAR Tech Shares: डिफेंस कंपनी के शेयरों में 11% की जबरदस्त तेजी, जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा हुआ दोगुना

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।