MTAR Tech Shares: डिफेंस और हाई-टेक इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी MTAR टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों में आज 5 अगस्त को जबरदस्त उछाल देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 11 फीसदी तक उछलकर 1,600 रुपये के पार पहुंच गया। यह तेजी कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया। MTAR Tech ने मंगलवार को मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी किए। इसमें उसका प्रदर्शन पिछले साल की तुलना में कहीं बेहतर रहा।
कंपनी का शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में 14.8 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में रहे 6.2 करोड़ रुपये के मुनाफे से दोगुना से भी ज्यादा है।
कंपनी की कुल इनकम 128 करोड़ रुपये से बढ़कर 156.5 करोड़ रुपये हो गई, जो 22.3% की सालाना ग्रोथ को दिखाता है। वहीं, ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA 28.4 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 72% की तेजी को दिखाता है। कंपनी का EBITDA मार्जिन भी 500 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 18% हो गया है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 13% था।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 के लिए 25% के रेवेन्यू ग्रोथ और 21% के मार्जिन का लक्ष्य रखा है। मई में हुई पिछली बातचीत में मैनेजमेंट ने विश्वास जताया था कि वे पूरे वित्त वर्ष के लिए तय किए गए लक्ष्यों को हासिल कर लेंगे।
शेयर बाजार की प्रतिक्रिया
नतीजों के ऐलान के बाद MTAR टेक के शेयरों में 11% तक की तेजी आई और स्टॉक का भाव 1,638.20 रुपये पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में यह शेयर 9.41 फीसदी की तेजी के साथ 1,583.70 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि, यह अभी भी 1,871 रुपये के अपने हालिया उच्चतम स्तर से करीब 15% नीचे है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।