Credit Cards

Share Market Fall: शेयर बाजार में इन 5 कारणों से तेज गिरावट, सेंसेक्स 450 अंक टूटा, निफ्टी 24600 के नीचे लुढ़का

Share Market Falls: भारतीय शेयर बाजार में आज 5 अगस्त को तगड़ी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 450 अंकों से अधिक लुढ़क गया। वहीं निफ्टी गिरकर 24,600 के नीचे आ गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली से निवेशकों के सेंटीमेंट पर असर पड़ा

अपडेटेड Aug 05, 2025 पर 4:36 PM
Story continues below Advertisement
Share Market Fall: FIIs की लगातार बिकवाली ने भी शेयर बाजार पर भारी दबाव बनाया है

Share Market Falls: भारतीय शेयर बाजार में आज 5 अगस्त को तगड़ी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 450 अंकों से अधिक लुढ़क गया। वहीं निफ्टी गिरकर 24,600 के नीचे आ गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली से निवेशकों के सेंटीमेंट पर असर पड़ा। कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 308.47 अंक या 0.38 प्रतिशत गिरकर 80,710.25 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 73.20 अंक या 0.30 प्रतिशत टूटकर 24,649.55 पर बंद हुआ।

निफ्टी पर इंफोसिस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एशियन पेंट्स, ICICI बैंक और अदाणी एंटरप्राइजेज जैसे दिग्गज शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली। शेयर बाजार में आज की गिरावट के पीछे 5 बड़े कारण रहे-

1) ट्रंप की टैरिफ धमकी

शेयर बाजार में आज की गिरावट के पीछे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ धमकी रही। ट्रंप ने भारत को चेतावनी दी कि वह रूस से ऑयल खरीदकर भारी मुनाफा कमा रहा है और इसके चलते अमेरिका भारत पर लगने वाले टैरिफ "काफी अधिक" इजाफा करने जा रहे हैं। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, “भारत न केवल बड़ी मात्रा में रूसी तेल खरीद रहा है, बल्कि उसे खुले बाजार में मुनाफे के साथ बेच भी रहा है। इसलिए मैं भारत से लिए जाने वाले टैरिफ को काफी अधिक बढ़ाने जा रहा हूं।”


जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट वीके विजयकुमार ने कहा, "अगर ट्रंप अपने बयान पर अडिग रहते हैं तो इससे भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों में तनाव आ सकता है, जिससे एक्सपोर्ट प्रभावित होगा। बाजार ने इस जोखिम को अभी पूरी तरह से कीमतों में नहीं जोड़ा है।" हालांकि इस बीच भारत सरकार ने ट्रंप के बयान को “अनुचित और अस्वीकार्य” करार दिया है और कहा है कि वह अपने आर्थिक हितों की रक्षा करेगा।

2) विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की लगातार बिकवाली ने भी शेयर बाजार पर भारी दबाव बनाया है। विदेशी निवेशकों ने एक दिन पहले 4 अगस्त को 2,566.51 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। अगस्त के पहले दो दिनों में वहीं करीब 5900 करोड़ रुपये की बिकवाली कर चुके हैं। इससे पहले जुलाई में उन्होंने करीब 47,600 करोड़ रुपये की निकासी की थी। विदेशी निवेशकों की यह लगातार बिकवाली घरेलू शेयर बाजारों पर दबाव बना रही है, जिससे निवेशकों का भरोसा डगमगा रहा है।

3) रुपये पर दबाव

भारतीय रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 29 पैसे गिरकर 87.95 प्रति डॉलर पर आ गया। फॉरेक्स डीलरों का कहना है कि ट्रंप की टैरिफ धमकी के बाद रुपये पर और दबाव बन सकता है।

4) ऑयल एंड गैस शेयरों में गिरावट

ट्रंप की चेतावनी के बाद आज ऑयल एंड गैस शेयरों में जमकर बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में लगभग 1 फीसदी की गिरावट आई। इंडेक्स के 15 में से 12 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

5) आरबीआई की पॉलिसी पर नजर

शेयर बाजार की निगाह अब RBI की मॉनिटिरी पॉलिसी कमेटी की बैठक पर है। बैठक के नतीजे बुधवार 6 अगस्त को आएंगे। इस बैठक में आरबीआई ब्याज दरों को लेकर फैसला करेगा। महंगाई दर फिलहल छह साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है। हालांकि RBI के गवर्नर संजय मल्होत्रा पहले ही संकेत दे चुके हैं कि ब्याज दरों में कटौती को लेकर सतर्क रुख अपनाया जाएगा।

टेक्निकल एक्सपर्ट्स का क्या है कहना

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स ने कहा, "हालांकि निफ्टी पिछले दिन का उच्च स्तर पार नहीं कर पाया, लेकिन 24,670 के ऊपर बंद होना संकेत देता है कि तेजी की संभावनाएं बनी हुई हैं। अगला रेजिस्टेंस लेवल 24,900 और 25,261 है। लेकिन अगर निफ्टी 24,670 के नीचे जाता है, तो तेजी का रुख कमजोर पड़ सकता है, हालांकि तुरंत तेज गिरावट की संभावना कम है।"

यह भी पढ़ें- सुजलॉन एनर्जी से लेकर BHEL तक, इन 4 शेयरों में मिल सकता है 40% तक रिटर्न: UBS

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।