Stocks to BUY: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS) ने भारत के पावर सेक्टर की 4 कंपनियों को'Buy (खरीदें)' रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। ये सभी कंपनियां ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEMs) हैं। ब्रोकरेज का मानना है कि इन शेयरों में निवेशकों को मौजूदा स्तर से 20% से लेकर 40% तक का रिटर्न मिल सकता है। इन शेयरों में भेल (BHEL), वारी एनर्जी, प्रीमियर एनर्जी और सुजलॉन एनर्जी शामिल हैं।
इसके साथ ही यूबीएस ने थर्मैक्स (Thermax) के शेयर पर भी अपना "Buy" रेटिंग बरकरार रखा है और उसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 5,100 रुपये कर दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में एनर्जी सेक्टर में अपसाइकल शुरू हो चुका है, जिससे इन कंपनियों को लाभ मिलेगा।
2. प्रीमियर एनर्जीज (Premier Energies)
प्रीमियर एनर्जीज के शेयर पर यूबीएस ने 1,340 रुपये का टारगेट दिया है।यह सोमवार के क्लोजिंग प्राइस से 30% ऊपर है। कंपनी की 10 गीगावॉट की बैकवर्ड इंटीग्रेटेड कैपेसिटी और राइवल कंपनियों से आगे की स्थिति इसकी रेवेन्यू और EBITDA में क्रमशः 34% और 36% की सालाना ग्रोथ हासिल करने में मदद कर सकती है।
3. वारी एनर्जीज (Waaree Energies)
UBS ने अपनी रिपोर्ट में वारी एनर्जीज के शेयर में सबसे अधिक तेजी आने की संभावना जताई है। इसके शेयर पर 4,400 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया गया है, जो मौजूदा स्तर से 40% अपसाइड दिखाता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वारी की कैपेसिटी आधारित अर्निंग्स ग्रोथ की शुरुआत हो चुकी है और कंपनी के EBITDA मार्जिन में FY25-FY28 के बीच 640 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी हो सकती है।
4. सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy)
सुजलॉन एनर्जी के शेयर के लिए यूबीएस ने 78 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो मौजूदा स्तर से 20% की तेजी की संभावना दिखाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 से 2028 के बीच कंपनी की डिलीवरी क्षमता 1.5 GW से बढ़कर 4.2 GW तक पहुंच सकती है, जिससे रेवेन्यू 41% और EBITDA 46% की सालाना ग्रोथ देखने को मिल सकती है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।