KPI Green Energy Bonus share: KPI ग्रीन एनर्जी लिमिटेड अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने जा रही है, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते है। कंपनी 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करेगी। कंपनी के शेयरों में बीते शुक्रवार को 0.55 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 798.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 10,485.08 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,116 रुपये और 52-वीक लो 441.89 रुपये है।
