Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today : विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली लगातार तीसरे दिन 12 नवंबर को भी जारी रही और उन्होंने 1750 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर,घरेलू संस्थागत निवेशकों ने इस महीने अपनी खरीदारी जारी रखी और उसी दिन 5100 करोड़ रुपये से ज़्यादा के शेयर खरीदे

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 9:35 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : वॉल स्ट्रीट के सुस्त सेशन के बाद एशियाई बाजार भी आज सुस्त रुख के साथ कारोबार कर रहे हैं। निवेशक आर्थिक आंकड़ों की कमी के कारण फेडरल रिजर्व की नीति पर बनी अनिश्चितता के चलते सतर्क बने हुए हैं

Market news : बाजारों के लिए आज पॉजिटिव खबरों की भरमार है। अमेरिका में शटडाउन खत्म हो गया है। इसके लिए अमेरिकी ससंद में बिल पास हो गया है। घरेलू रिटेल महंगाई के आंकडे और क्रूड में गिरावट भी सेंटिमेंट सुधार सकते है। हलांकि बावजूद इसके गिफ्ट निफ्टी में हल्की नरमी है। एशिया में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। कल डाओ जोंस 300 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी के साथ नए शिखर पर पहुंचा था।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

10 साल के निचले स्तर पर रिटेल महंगाई दर

ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ गई है। रिटेल महंगाई दर 10 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है। अक्टूबर में महंगाई दर गिरकर 0.25% पर आ गई है। खाद्य, सब्जी, ग्रामीण और शहरी महंगाई में गिरावट देखने को मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें