RedTape Share Price: शू और अपैरल मैन्युफैक्चरर रेडटेप लिमिटेड ने 26 दिसंबर की बोर्ड मीटिंग में शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर बांटने का फैसला किया था। कंपनी 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। इसका मतलब है कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद 2 रुपये फेस वैल्यू वाले हर एक शेयर पर इतनी ही फेस वैल्यू के 3 नए शेयर बोनस के तौर पर दिए जाएंगे। बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 4 फरवरी 2025 तय की गई है।