Nifty 31 मई को बिकवाली दबाव के चलते गिर गया। निफ्टी जब तक 18,500 के लेवल से नीचे नहीं गिर जाता मार्केट सीमित दायरे से लेकर थोड़ा पॉजिटिव ट्रेंड दिखा सकता है। तेजी की स्थिति में 18,650 पर रेसिस्टेंस दिख रहा है। निफ्टी के 18,500 के नीचे जाने पर बिकवाली का नया दबाव दिख सकता है। इस बीच, सत्र के पहले हिस्से में बेयर्स की तरफ से Bank Nifty पर बिकवाली दबाव रहा है। लेकिन, ट्रेडिंग के अंतिम घंटे में खरीदारी देखने को मिली। इसमें MSCI इंडेक्स में रिबैलेंसिंग का हाथ रहा। निफ्टी में 43,500 पर सपोर्ट दिख रहा है। इसके लिए रेसिस्टेंस का लेवल 44,500 है। इस अहम लेवल पर पुट और कॉल राइटिंग दोनों ही दिख रही है।
LKP Securities में सीनियर रिसर्च एनालिस्ट रूपक डे का मानना है कि कुछ शेयरों पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। आइए इन शेयरों के बारे में विस्तार से जानते हैं:
इस स्टॉक का लास्ट ट्रेडिंग प्राइस (LTP) 545.65 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 600 रुपये है। इसमें 545.65 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इस स्टॉक में छोटी अवधि में 10 फीसदी रिटर्न कमाने का मौका दिख रहा है। यह स्टॉक अपने 200-डे के मूविंग एवरेज (200DMA) के ऊपर बना हुआ है। यह इस स्टॉक में मजबूती का संकेत देता है। इस स्टॉक ने बढ़ते ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ फॉलिंग ट्रेंडलाइन से ब्रेकआउट दिखाया है। वीकली चार्ट पर इसने कंसॉलिडेशन के शॉर्ट पीरियड के बाद अपवार्ड ट्रेंड फिर से शुरू कर दिया है।
इस शेयर का लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 3,616.80 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 3,900 रुपये है। इसमें 3,500 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इस शेयर से 2-3 हफ्तों में 8 फीसदी तक मुनाफा कमाया जा सकता है। यह शेयर साइडवेज ट्रेंड से ब्रेकआउट के करीब है। इससे पता चलता है कि इस शेयर का प्राइस सीमित दायरे में कंसॉलिडेट हो रहा था। संभावित ब्रेकआउट के बाद इसमें नया प्राइस मूवमेंट दिख सकता है। डेली चार्ट पर RSI ने एक पॉजिटिव क्रॉसओवर दिखाया है। इससे बुलिश मोमेंटम की तरफ शिफ्ट दिखता है।
इस स्टॉक का लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 4,998.40 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 5,700 रुपये है। इसमें 4,770 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इस शेयर में शॉर्ट टर्म में 14 फीसदी कमाई का मौका दिख रहा है। इस शेयर ने डबल बॉटम ब्रेकआउट दिया है। यह अपवार्ड मोमेंटम का संकेत है। इसके अलावा यह अपने 21-डे के EMA से ऊपर बना हुआ है। यह पॉजिटिव ऑउटलुक का संकेत देता है। हाल में इसका क्लोजिंग लेवल 14 महीनों में सबसे शानदार रहा है। यह स्ट्रॉन्ग मोमेंटम का संकेत देता है। शॉर्ट और मीडियम टर्म इनवेस्टमेंट्स के लिहाज से यह शेयर अच्छा है।