Credit Cards

PI Industries, बोरोसिल रिन्यूएबल्स और एलटीआईमाइंडट्री के शेयरों में शॉर्ट टर्म में बनेगा शानदार मुनाफा

Bank Nifty पर बिकवाली दबाव रहा है। लेकिन, ट्रेडिंग के अंतिम घंटे में खरीदारी देखने को मिली। इसमें MSCI इंडेक्स में रिबैलेंसिंग का हाथ रहा। निफ्टी में 43,500 पर सपोर्ट दिख रहा है। इसके लिए रेसिस्टेंस का लेवल 44,500 है। इस अहम लेवल पर पुट और कॉल राइटिंग दोनों ही दिख रही है

अपडेटेड Jun 01, 2023 पर 4:06 PM
Story continues below Advertisement
निफ्टी जब तक 18,500 के लेवल से नीचे नहीं गिर जाता मार्केट सीमित दायरे से लेकर थोड़ा पॉजिटिव ट्रेंड दिखा सकता है।

Nifty 31 मई को बिकवाली दबाव के चलते गिर गया। निफ्टी जब तक 18,500 के लेवल से नीचे नहीं गिर जाता मार्केट सीमित दायरे से लेकर थोड़ा पॉजिटिव ट्रेंड दिखा सकता है। तेजी की स्थिति में 18,650 पर रेसिस्टेंस दिख रहा है। निफ्टी के 18,500 के नीचे जाने पर बिकवाली का नया दबाव दिख सकता है। इस बीच, सत्र के पहले हिस्से में बेयर्स की तरफ से Bank Nifty पर बिकवाली दबाव रहा है। लेकिन, ट्रेडिंग के अंतिम घंटे में खरीदारी देखने को मिली। इसमें MSCI इंडेक्स में रिबैलेंसिंग का हाथ रहा। निफ्टी में 43,500 पर सपोर्ट दिख रहा है। इसके लिए रेसिस्टेंस का लेवल 44,500 है। इस अहम लेवल पर पुट और कॉल राइटिंग दोनों ही दिख रही है।

LKP Securities में सीनियर रिसर्च एनालिस्ट रूपक डे का मानना है कि कुछ शेयरों पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। आइए इन शेयरों के बारे में विस्तार से जानते हैं:

यह भी पढ़ें : US Debt Ceiling बिल निचले सदन में पारित, बाइडेन ने ट्वीट कर जताया संतोष, अब सीनेट में पेश होगा यह विधेयक


Borosil Renewables

इस स्टॉक का लास्ट ट्रेडिंग प्राइस (LTP) 545.65 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 600 रुपये है। इसमें 545.65 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इस स्टॉक में छोटी अवधि में 10 फीसदी रिटर्न कमाने का मौका दिख रहा है। यह स्टॉक अपने 200-डे के मूविंग एवरेज (200DMA) के ऊपर बना हुआ है। यह इस स्टॉक में मजबूती का संकेत देता है। इस स्टॉक ने बढ़ते ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ फॉलिंग ट्रेंडलाइन से ब्रेकआउट दिखाया है। वीकली चार्ट पर इसने कंसॉलिडेशन के शॉर्ट पीरियड के बाद अपवार्ड ट्रेंड फिर से शुरू कर दिया है।

PI Industries

इस शेयर का लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 3,616.80 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 3,900 रुपये है। इसमें 3,500 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इस शेयर से 2-3 हफ्तों में 8 फीसदी तक मुनाफा कमाया जा सकता है। यह शेयर साइडवेज ट्रेंड से ब्रेकआउट के करीब है। इससे पता चलता है कि इस शेयर का प्राइस सीमित दायरे में कंसॉलिडेट हो रहा था। संभावित ब्रेकआउट के बाद इसमें नया प्राइस मूवमेंट दिख सकता है। डेली चार्ट पर RSI ने एक पॉजिटिव क्रॉसओवर दिखाया है। इससे बुलिश मोमेंटम की तरफ शिफ्ट दिखता है।

LTIMindtree

इस स्टॉक का लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 4,998.40 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 5,700 रुपये है। इसमें 4,770 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इस शेयर में शॉर्ट टर्म में 14 फीसदी कमाई का मौका दिख रहा है। इस शेयर ने डबल बॉटम ब्रेकआउट दिया है। यह अपवार्ड मोमेंटम का संकेत है। इसके अलावा यह अपने 21-डे के EMA से ऊपर बना हुआ है। यह पॉजिटिव ऑउटलुक का संकेत देता है। हाल में इसका क्लोजिंग लेवल 14 महीनों में सबसे शानदार रहा है। यह स्ट्रॉन्ग मोमेंटम का संकेत देता है। शॉर्ट और मीडियम टर्म इनवेस्टमेंट्स के लिहाज से यह शेयर अच्छा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।