अमेरिकी सरकार पर मंडराता बड़ा खतरा टल गया है। अमेरिकी कांग्रेस के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटिटिव ने 31 मई को फिस्कल रिस्पॉन्सिबिलिटी एक्ट (Fiscal responsibility Act) यानी यूएस डेट सीलिंग बिल को पास कर दिया है। अब सरकार इस बिल को ऊपरी सदन सीनेट (Senate) में पेश करेगी। अमेरिकी संसद (Congress) के दोनों सदनों में बिल पारित होने के बाद सरकार को कर्ज से पैसे जुटाने की इजाजत मिल जाएगी। इससे खर्च के लिहाज से अमेरिकी सरकार पर मंडराता बड़ा खतरा खत्म हो जाएगा। डेट सीलिंग बढ़ाने को लेकर इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और निचले सदन के स्पीकर केविन मैककार्थी के बीच सहमति बनी थी।
बड़े अंतर से पास हुआ सीलिंग
हाउस ऑफ रिप्रजेंटिटिव में डेट सीलिंग बिल बड़े अंतर से पास हुआ। इस बिल के पक्ष में 314 वोट पड़े, जबकि विरोधन में 177 वोट डाले गए। इस बिल को अब सीनेट में पेश किया जाएगा। 5 जून यानी सोमवार से पहले इस बिल का पारित होना जरूरी है। अगर तब तक यह बिल पारित नहीं हुआ तो अमेरिकी सरकार डिफॉल्ट करने को मजबूर हो जाएगी। अमेरिकी सरकार और रिपब्लिकन नेताओं के बीच लंबी बातचीत के बाद डेट सीलिंग बढ़ाने पर सहमति बनी थी। कई मसलों पर सरकार के खर्च को लेकर दोनों दलों के बीच गहरे मतभेद थे।
बिल पारित नहीं होता तो बड़ा संकट हो सकता था
अमेरिकी वित्तमंत्री जेनेट येलेन ने कहा था कि अगर जल्द डेट सीलिंग बिल पास नहीं होता है तो सरकार के पास जरूरी खर्चों के लिए पैसा नहीं बचेगा। उन्होंने कहा था कि इससे फाइनेंशियल मार्केट्स को बड़ा झटका लगेगा। अमेरिका में बड़ी संख्या में नौकरियां खत्म हो जाएंगी। लाखों अमेरिकी लोगों को मिलने वाली सरकारी सहायता बंद हो जाएगी। यह अमेरिका के लिए बहुत बड़ा संकट होगा। अमेरिका में अगले साल नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में इस तरह के गतिरोध को टालना दोनों दलों के हित में था।
हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में बिल पास होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट किया। इसमें उन्होंने कहा कि आज रात हाउस ने पहले डिफॉल्ट को टालने और हमारे देश के हिस्टोरिक इकोनॉमी रिकवरी को प्रोटेक्ट करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया। उन्होंने कहा कि मैं अब सीनेट से जल्द इस बिल को पास करने की गुजारिश करता हूं। इसके बाद मैं इस कानून पर हस्ताक्षर कर सकूंगा, जिससे हमारा देश दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी में योगदान जारी रख पाएगा।