Credit Cards

IKIO Lighting के आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स, 6 जून को खुलेगा इश्यू, चेक करें पूरी डिटेल्स

IKIO Lighting IPO: एलईडी से जुड़ी सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी आईकियो लाइटिंग (IKIO Lighting) के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड फिक्स हो गया है। 600 करोड़ रुपये का यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए अगले हफ्ते मंगलवार 6 जून को खुलेगा। इस इश्यू के तहत नए शेयर भी जारी होंगे और कंपनी के प्रमोटर्स ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत भी शेयरों की बिक्री करेंगे

अपडेटेड Jun 01, 2023 पर 9:13 AM
Story continues below Advertisement
आईकियो लाइटिंग के 600 करोड़ रुपये के आईपीओ में 6 जून से 8 जून तक पैसे लगा सकेंगे। इसके जरिए कंपनी 350 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी करेगी।

IKIO Lighting IPO: एलईडी से जुड़ी सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी आईकियो लाइटिंग (IKIO Lighting) के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड फिक्स हो गया है। इस आईपीओ के लिए प्रति शेयर 270-285 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया गया है। यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए अगले हफ्ते मंगलवार 6 जून को खुलेगा। वहीं एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू एक दिन पहले 5 जून को खुलेगा। 600 करोड़ रुपये के इस इश्यू के तहत नए शेयर भी जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत भी शेयरों की बिक्री होगी। इश्यू के जरिए प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी घटाएंगे।

IKIO Lighting IPO की डिटेल्स

आईकियो लाइटिंग के 600 करोड़ रुपये के आईपीओ में 6 जून से 8 जून तक पैसे लगा सकेंगे। इसके जरिए कंपनी 350 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी करेगी। वहीं ऑफर फॉर सेल के तहत प्रमोटर्स हरदीप सिंह और सुरमीत कौर 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 90 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे। इसका 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है।


Multibagger Stocks: 15 साल में 10501% बढ़ा निवेश, इस हाईवे कंपनी में अब भी दिख रहा दम

आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 13 जून को फाइनल होगा और घरेलू एक्सचेंजों एनएसई-बीएसई पर 16 जून को लिस्टिंग होगी। नए शेयरों को जारी कर जुटाए गए 50 करोड़ रुपये से कंपनी कर्ज चुकाएगी। इसके अलावा 212.31 करोड़ रुपये को यह अपने पूर्ण मालिकाना हक वाली आईकियो सॉल्यूशन्स में निवेश करेगी ताकि यह नोएडा में एक नया प्लांट बना सके। वहीं आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में भी आईपीओ के पैसों का इस्तेमाल होगा। इश्यू के लिए रजिस्ट्रार केफिन टेक है।

IKIO Lighting के बारे में डिटेल्स

आईकियो लाइटिंग लाइट एमिटिंग डायोड (LED) प्रोडक्ट्स को डिजाइन कर उन्हें तैयार करती है और फिर बेचती है जिसके बाद ग्राहक इसे अपने ब्रांड नाम के तहत बेचते हैं। इसके चार प्लांट हैं जिसमें से एक उत्तराखंड के सिडकुल हरिद्वार औद्योगिक पार्क में और तीन उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित हैं। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो इसका मुनाफा लगातार बढ़ा है। वित्त वर्ष 2020 में इसे 21.41 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ था। इसके बाद वित्त वर्ष 2021 में इसे 28.81 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2022 में 50.52 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।