Top 4 Intraday Stocks: अदाणी ग्रुप में गिरावट से बाजार के सेंटिमेंट और बिगड़ गये। निफ्टी करीब 200 अंक गिरकर 23300 के पास पहुंचा। बैंक निफ्टी सबसे ज्यादा 500 अंक फिसला। सरकारी बैंकों का इंडेक्स चार परसेंट से ज्यादा गिरा। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए आशीष बहेती ने बीपीसीएल पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि शिवांगी सरडा ने अशोक लीलैंड पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा आशीष बहेती ने चार्ट के चमत्कार के लिए एसबीआई कार्ड पर दांव लगाया। जबकि आशीष चतुरमोहता ने सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-