Get App

गिरते बाजार में ये 4 स्टॉक्स लगायेंगे मुनाफे का तड़का, अलग-अलग सेक्टर से स्टॉक लेने से होगी तगड़ी कमाई

BPCL के स्टॉक में NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें नवंबर की एक्सपायरी वाली 280 के स्ट्राइक वाली कॉल 6.25 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 8-10 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 3 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 21, 2024 पर 11:19 AM
गिरते बाजार में ये 4 स्टॉक्स लगायेंगे मुनाफे का तड़का, अलग-अलग सेक्टर से स्टॉक लेने से होगी तगड़ी कमाई
Syrma SGS Technology पर JM Financial Services के आशीष चतुरमोहता ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 564 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

Top 4 Intraday Stocks: अदाणी ग्रुप में गिरावट से बाजार के सेंटिमेंट और बिगड़ गये। निफ्टी करीब 200 अंक गिरकर 23300 के पास पहुंचा। बैंक निफ्टी सबसे ज्यादा 500 अंक फिसला। सरकारी बैंकों का इंडेक्स चार परसेंट से ज्यादा गिरा। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए आशीष बहेती ने बीपीसीएल पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि शिवांगी सरडा ने अशोक लीलैंड पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा आशीष बहेती ने चार्ट के चमत्कार के लिए एसबीआई कार्ड पर दांव लगाया। जबकि आशीष चतुरमोहता ने सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः BPCL

NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती ने BPCL के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें नवंबर की एक्सपायरी वाली 280 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 6.25 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 8-10 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 3 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Ashok Leyland

Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने Ashok Leyland में बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Ashok Leyland में 217 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें फ्यूचर में 210 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 222 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें