Get App

Dividend Stock: BPCL दे रही ₹10.5 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट कर दी तय

BPCL Dividend Record Date: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीपीसीएल का वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही यानि अप्रैल-जून में शुद्ध लाभ 73 प्रतिशत घट गया। ऑपरेशनल इनकम 1.28 लाख करोड़ रुपये पर लगभग अपरिवर्तित रही। जून तिमाही में कंपनी ने कच्चे तेल के प्रत्येक बैरल को ईंधन में बदलने पर 7.86 अमेरिकी डॉलर कमाए

Ritika Singhअपडेटेड Jul 22, 2024 पर 4:17 PM
Dividend Stock: BPCL दे रही ₹10.5 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट कर दी तय
BPCL के फाइनल डिविडेंड पर अगस्त में होने वाली सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी।

BPCL Dividend: पेट्रोलियम कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपने शेयरहोल्डर्स को 10.5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल ​डिविडेंड देने वाली है। कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 9 अगस्त 2024 फिक्स की है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि इस फाइनल डिविडेंड पर अगस्त में होने वाली सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। अभी इस मीटिंग की तारीख तय नहीं हुई है। अगर मीटिंग में फाइनल ​डिविडेंड को मंजूरी मिलती है तो इसे पात्र सदस्यों को मीटिंग की तारीख से 30 दिनों के अंदर भुगतान कर दिया जाएगा।

22 जुलाई को बीएसई पर BPCL के शेयर में तेजी है। शेयर मामूली गिरावट के साथ खुला 303.55 रुपये पर खुला और फिर 316.95 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 1 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ 308.30 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.33 लाख करोड़ रुपये है। कंपनी में जून 2024 के आखिर तक सरकार की हिस्सेदारी 52.98 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स की हिस्सेदारी 47.02 प्रतिशत थी।

Q1 में मुनाफा 73% घटा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें