HDFC AMC Shares: सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे आने से पहले एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC AMC) के शेयर आज तेजी से ऊपर चढ़ रहे थे और अब नतीजे के ऐलान ने इसकी उड़ान को और मजबूत किया। पहले कारोबारी नतीजे की बात करें तो सालाना आधार पर एसेट मैनेजमेंट कंपनी का शुद्ध मुनाफा करीब 25 और रेवेन्यू भी 15% से अधिक उछल गया। इसके अलावा एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने एक शेयर पर एक शेयर बोनस में देने का भी ऐलान किया है जोकि वर्ष 2018 में इसकी लिस्टिंग के बाद से पहली बार होगा। इन ऐलानों ने इसके शेयरों की उड़ान को मजबूत किया। आज बीएसई पर यह 2.90% की बढ़त के साथ ₹5756.75 (HDFC AMC Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.78% उछलकर ₹5806.15 के भाव तक पहुंच गया था।