Get App

HDFC AMC पहली बार बांटेगी बोनस शेयर, सितंबर तिमाही में 25% बढ़ा मुनाफा, ऐसी है कारोबारी सेहत

HDFC AMC Q2 Result: एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने आज शेयरहोल्डर्स को शानदार तोहफा दिया है। सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे के साथ कंपनी ने पहली बार बोनस इश्यू का ऐलान किया है, जिसकी रिकॉर्ड डेट भी तय हो चुकी है। चेक करें कंपनी के लिए सितंबर तिमाही कैसी रही, शेयरहोल्डर्स को बोनस में कितने शेयर मिलेंगे, इसकी रिकॉर्ड डेट क्या है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 4:02 PM
HDFC AMC पहली बार बांटेगी बोनस शेयर, सितंबर तिमाही में 25% बढ़ा मुनाफा, ऐसी है कारोबारी सेहत
HDFC AMC Shares: सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे आने से पहले एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC AMC) के शेयर आज तेजी से ऊपर चढ़ रहे थे और अब नतीजे के ऐलान ने इसकी उड़ान को और मजबूत किया।

HDFC AMC Shares: सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे आने से पहले एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC AMC) के शेयर आज तेजी से ऊपर चढ़ रहे थे और अब नतीजे के ऐलान ने इसकी उड़ान को और मजबूत किया। पहले कारोबारी नतीजे की बात करें तो सालाना आधार पर एसेट मैनेजमेंट कंपनी का शुद्ध मुनाफा करीब 25 और रेवेन्यू भी 15% से अधिक उछल गया। इसके अलावा एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने एक शेयर पर एक शेयर बोनस में देने का भी ऐलान किया है जोकि वर्ष 2018 में इसकी लिस्टिंग के बाद से पहली बार होगा। इन ऐलानों ने इसके शेयरों की उड़ान को मजबूत किया। आज बीएसई पर यह 2.90% की बढ़त के साथ ₹5756.75 (HDFC AMC Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.78% उछलकर ₹5806.15 के भाव तक पहुंच गया था।

HDFC AMC Bonus Issue की क्या है रिकॉर्ड डेट?

आज 15 अक्टूबर को बोर्ड की बैठक में एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने बोनस शेयरों को जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इस प्रस्ताव के तहत कंपनी शेयरहोल्डर्स को रिकॉर्ड डेट पर होल्डिंग वाले हर शेयर पर एक शेयर बोनस में देगी। चूंकि कंपनी ने अभी सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न का खुलासा नहीं किया है लेकिन जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से कंपनी के इस ऐलान का फायदा 4 लाख से अधिक छोटे शेयरहोल्डर्स यानी ₹2 लाख तक के निवेश वाले खुदरा निवेशकों को मिलेगा जिनकी कंपनी में 6.51% इक्विटी हिस्सेदारी है। कंपनी ने प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 52.4% है। बोनस इश्यू की रिकॉर्ड डेट 26 नवंबर, 2025 फिक्स की गई है।

HDFC AMC Q2 Results: खास बातें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें