राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने यात्रियों और आम जनता को सफाई के प्रति जागरूक और जिम्मेदार बनाने के लिए एक अनोखा अभियान शुरू किया है। ‘क्लीन टॉयलेट पिक्चर चैलेंज’ नामक इस अभियान में अगर कोई यूजर राष्ट्रीय राजमार्गों के टोल प्लाजा स्थित गंदे टॉयलेट की फोटो लेकर उसे अपलोड करता है, तो उसे 1000 रुपये का FASTag रिचार्ज इनाम के रूप में मिलेगा।