बाजार की 7 दिनों की तेजी पर ब्रेक लगा। निफ्टी 20900 के नीचे गिर गया।, बैंक निफ्टी में करीब 200 प्वाइंट की गिरावट देखने को मिली। icici bank, hdfc bank, भारती और HUL ने बाजार पर दबाव बनाया। मिडकैप फ्लैट कारोबार करते नजर आये। ऐसे बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में आशीष बहेती ने बर्जर पेंट्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि अमित सेठ ने डॉ रेड्डीज पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा राजेश सातपुते ने चार्ट के चमत्कार के लिए आईईएक्स पर दांव लगाया। जबकि सिद्धार्थ खेमका ने अपोलो टायर्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Berger Paints
आशीष बहेती ने Berger Paints के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें दिसंबर की एक्सपायरी वाली 600 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 19 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 25 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 10 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
अमित सेठ ने Dr Reddy's पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Dr Reddy's में 585 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 5960 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 5800 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः IEX
राजेश सातपुते ने IEX पर खरीदारी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि IEX में 150 रुपये के स्तर पर खरीदरी करें। इसमें 156 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 147 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Apollo Tyres
सिद्धार्थ खेमका ने मिडकैप सेगमेंट से Apollo Tyres का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Apollo Tyres के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 470 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )