Stocks on Broker's Radar: बीईएल, एसबीआई कार्ड्स और एचसीएल टेक पर आज ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव

BEL पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 164 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी को 3,915 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इसमें भारतीय सेना से रडार रखरखाव के लिए 580 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट भी शामिल है। वहीं कंपनी का FY24 के लिए अब तक का कुल ऑर्डर फ्लो 18,298 करोड़ रुपये रहा है

अपडेटेड Dec 07, 2023 पर 11:18 AM
Story continues below Advertisement
HCL TECH पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 1400 रुपये प्रति शेयर तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Stocks on Broker's Radar: आज बाजार में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics(BEL) का शेयर फोकस में रहेगा। इसकी वजह ये है कि डिफेंस इक्विपमेंट के लिए कंपनी को 3915 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। इस ऑर्डर में 580 करोड़ रुपये का रडार AMC का ऑर्डर भी शामिल है। AMC का ऑर्डर यानी कि Artificial Magnetic Conductors के लिए कंपनी को ऑर्डर मिला है। कुल मिलाकर FY24 में कंपनी कुल 18,298 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। कंपनी को एयरबोर्न कंट्रोल सिस्टम, थर्मल इमेजिंग साइट, रेडियो सॉफ्टवेयर, और नाइट विजन बाइनोकुलर के लिए ऑर्डर मिले हैं। इस ऑर्डर के बाद मॉर्गन स्टैनली इस पर ओवरवेट हो गये हैं। इसके अलावा आज ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर एसबीआई कार्ड्स, एचसीएल टेक के स्टॉक्स भी आ गये हैं।

    MORGAN STANLEY ON BEL

    मॉर्गन स्टैनली ने बीईएल पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 164 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी को 3,915 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस 3,915 करोड़ के ऑर्डर में भारतीय सेना से रडार रखरखाव के लिए 580 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट भी शामिल है। वहीं कंपनी को AEW&C Sys, अनकूल्ड TI साइट्स, SWIR पेलोड आदि के लिए 3,335 करोड़ का AMC ऑर्डर मिला है। FY24 के लिए अब तक का कुल ऑर्डर फ्लो 18,298 करोड़ रुपये रहा है।

    PAYTM ने बनाई नई लोन स्ट्रैटजी, जानें बोकर्स ने क्यों घटाया टारगेट प्राइस


    JEFFERIES ON SBI CARDS

    जेफरीज ने एसबीआई कार्ड्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1020 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि मैनेजमेंट को उम्मीद है कि कार्ड खर्च में ग्रोथ अच्छी देखने को मिलेगी। कंपनी ने नए कार्ड सोर्सिंग के लिए फिल्टर कड़े कर दिए हैं। कड़े फिल्टर रिवॉल्वर मिक्स को भी थोड़ा प्रभावित कर सकते हैं। EMI मिक्स में बढ़ोतरी से यील्ड पर असर आंशिक रूप से कम हो सकता है। रिस्क वेट मानदंडों में बदलाव से CoF थोड़ा बढ़ सकता है। मैनेजमेंट का कहना है, क्रेडिट कार्ड में दिख रही दिक्कत से निकट अवधि में क्रेडिट लागत बढ़ सकती है।

    MORGAN STANLEY ON HCL TECH

    मॉर्गन स्टैनली ने एचसीएल टेक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1400 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने नॉर्डिक्स-आधारित मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप के साथ रणनीतिक साझेदारी के विस्तार की घोषणा की। क्लाइंट ग्रुप के साथ मौजूदा व्यावसायिक संबंध का और विस्तार हो सकता है। कंपनी की सर्विसेज का दायरा बढ़ाया जा सकता है और साझेदारी को अगले स्तर पर ले जाया जा सकता है।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Dec 07, 2023 11:15 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।