पेटीएम (PAYTM) ने नई लोन स्ट्रैटेजी बनाई है। इसके तहत कंपनी 3-7 लाख तक के लोन का डिस्ट्रिब्यूशन बढ़ाएगी। इसके अलावा कंपनी 50,000 से कम के लोन पर अपना फोकस घटाएगी। कंपनी का कहना है कि RBI की नई गाइडलाइंस का मर्चेंट लोन पर कोई असर नहीं होगा। पेटीएम ने इस प्रकार के लोन डिस्ट्रिब्यूशन के लिए बैंक, NBFCs से करार किया है। कंपनी बैंक, NBFCs के साथ मिलकर पर्सनल, मर्चेंट लोन बांटेगी। पेटीएम के स्टॉक पर दो ब्रोकरेज हाउसेज ने अपनी राय दी है। जेफरीज ने पेटीएम पर खरीदारी की रेटिंग दी है। जबकि मॉर्गन स्टैनली ने इस स्टॉक पर इक्वल-वेट कॉल दी है।
मॉर्गन स्टैनली ने पेटीएम पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 830 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने अपने कम-टिकट वाले पोस्ट-पेड लेंडिंग बिजनेस को कम करने की घोषणा की है। कंपनी हायर-टिकट वाले पर्सनल लोन पर अपना फोकस बढ़ाएगी। इससे निकट अवधि में डिसबर्सल रन-रेट में गिरावट आएगी। मैनेजमेंट को उम्मीद है कि हायर-टिकट लोन और अन्य वित्तीय कारोबार बढ़ने से आय पर सीमित प्रभाव पड़ेगा।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)