Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- IRCON INTERNATIONAL पर एक एक्सपर्ट ने RED सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि IRCON में OFS के जरिए सरकार 8% हिस्सा बेचेगी। आज नॉन-रिटेल के लिए OFS खुलेगा। इश्यू के लिए फ्लोर प्राइस 154 रुपये/शेयर तय हुआ। OFS के जरिए सरकार को 1200 करोड़ मिलेंगे

अपडेटेड Dec 07, 2023 पर 9:54 AM
Story continues below Advertisement
BPCL पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है उनका कहना है कि कच्चे तेल में लगातार पांचवे दिन तेज गिरावट देखने को मिली। क्रूड का भाव करीब 4% गिरकर 74 डॉलर के करीब पहुंचा
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Top 20 Stocks Today- डिमांड की चिंता से कच्चे तेल में लगातार पांचवे दिन तेज गिरावट देखने को मिली। क्रूड का भाव करीब 4% गिरकर 74 डॉलर के करीब पहुंच गया। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए IRCON INTERNATIONAL और BPCL सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    आशीष वर्मा की टीम

    1. IRCON INTERNATIONAL (RED)

    IRCON में OFS के जरिए सरकार 8% हिस्सा बेचेगी। आज नॉन-रिटेल के लिए OFS खुलेगा। इश्यू के लिए फ्लोर प्राइस 154 रुपये/शेयर तय हुआ। OFS का बेस साइज 4%, ग्रीन शू ऑप्शन 4% रहेगा। OFS के जरिए सरकार को 1200 करोड़ मिलेंगे। कल रिटेल के लिए IRCON का OFS खुलेगा


    2. IRCTC (RED)

    कमजोर संकेतों के चलते शेयर में गिरावट की आशंका है

    3. RITES (RED)

    कमजोर संकेतों के चलते शेयर में गिरावट की आशंका है

    4. BHARAT ELECTRONICS (Green)

    डिफेंस इक्विपमेंट के लिए 3915 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले। 580 करोड़ रुपये का रडार AMC का ऑर्डर भी शामिल है। FY24 में कुल 18,298 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले

    5. SHREE CEMENT (Green)

    कंपनी का लिथियम माइनिंग राइट्स लेने का प्लान है

    6. IDFC FIRST BANK (RED)

    सूत्रों के मुताबिक Cloverdell Investment कंपनी में हिस्सेदारी बेच सकती है। ब्लॉक डील के जरिए 1.3% हिस्सेदारी बेच सकती है। डील साइज 10 करोड़ डॉलर संभव है

    7. JTL INDUSTRIES (Green)

    SOCIETE GENERALE ने 196.78/शेयर के भाव पर 17 लाख शेयर खरीदे हैं

    8. KESORAM INDUSTRIES (Green)

    मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर PTE ने 21.32 लाख शेयर खरीदे हैं। 154.17 रुपये/शेयर के भाव पर 21.32 लाख शेयर खरीदे हैं

    9. BANSWARA SYNTEX (RED)

    प्रोमोटर रविंद्र कुमार तोशनीवाल ने 1.79 लाख शेयर बेचे हैं। 140.72 रुपये /शेयर के भाव पर 1.79 लाख शेयर बेचे हैं

    10. ETHOS (RED)

    प्रोमोटर माहेन डिस्ट्रीब्यूशन ने 3.48 लाख शेयर बेचे हैं। 1870.33 रुपये/शेयर के भाव पर 3.48 लाख शेयर बेचे हैं

    Trade setup for today : शॉर्ट टर्म में एक हेल्दी करेक्शन की उम्मीद, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1-IOC (Green)

    कच्चे तेल में लगातार पांचवे दिन तेज गिरावट देखने को मिली। क्रूड का भाव करीब 4% गिरकर 74 डॉलर के करीब पहुंचा

    2-BPCL (Green)

    कच्चे तेल में लगातार पांचवे दिन तेज गिरावट देखने को मिली। क्रूड का भाव करीब 4% गिरकर 74 डॉलर के करीब पहुंचा

    3-HPCL (Green)

    कच्चे तेल में लगातार पांचवे दिन तेज गिरावट देखने को मिली। क्रूड का भाव करीब 4% गिरकर 74 डॉलर के करीब पहुंचा

    4-ANGEL ONE (Green)

    क्लाइंट बेस सालाना आधार पर 51% बढ़कर 1.84 करोड़ हुआ। ऑर्डर की संख्या 51% बढ़कर 10.72 करोड़ हुई। एवरेज क्लाइंट फंडिंग बुक में 44% की बढ़ोतरी हुई

    5-SHARE INDIA (Green)

    एक महीने में शेयर करीब 17% चला। शेयर में महीने भर से जारी तेजी बरकरार रहने का अनुमान है

    6-CAMS (Green)

    एक महीने में शेयर करीब 15% चला। शेयर में महीने भर से जारी तेजी बरकरार रहने का अनुमान है

    7-M&M (Green)

    1 जनवरी से कंपनी SUV और कमर्शियल गाड़ियों के दाम बढ़ाएगी

    8-TATA MOTORS (Green)

    FY23 में EV गाड़ियों की ग्रोथ 20 गुना बढ़ी

    9-PAYTM (RED)

    ब्रोकरेज की रिपोर्ट के मुताबिक शेयर में कमजोरी देखने को मिल सकती है

    10-POWER GRID (GREEN)

    मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर ओवरवेट कॉल दी है

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Dec 07, 2023 9:44 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।