Credit Cards

Brightcom Group के बोर्ड की बैठक खिसकी आगे, सितंबर 2023 तिमाही के नतीजे आने में अब होगी और देरी

Brightcom Group News: नियमों का पालन नहीं करने के चलते ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों की ट्रेडिंग बीएसई और एनएसई पर बंद है। कंपनी ने अभी पिछले वित्त वर्ष की तीसरी और चौथी तिमाही के भी नतीजे नहीं जारी किए हैं। सितंबर 2023 के नतीजे को लेकर कुछ ही दिन बाद बोर्ड की बैठक होनी थी लेकिन अब इसकी डेट आगे खिसक गई है

अपडेटेड Aug 21, 2024 पर 12:15 PM
Story continues below Advertisement
Brightcom Group के शेयरहोल्डर्स बीच मझधार में फंसे हुए हैं क्योंकि ट्रेडिंग बंद है। मार्च 2024 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से इसमें 2 लाख रुपये से कम के निवेश वाले 6.50 लाख छोटे शेयरहोल्डर्स हैं।

Brightcom Group News: ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों की ट्रेडिंग बीएसई और एनएसई पर बंद है। नियमों का पालन नहीं करने के चलते एनएसई ने मास्टर सर्कुलर के जरिए इसकी ट्रेडिंग पर रोक लगाई थी। अब बोर्ड की बैठक को लेकर कंपनी ने मंगलवार की शाम को बड़ा ऐलान किया। पहले इसके बोर्ड की बैठक 20 अगस्त को होने वाली थी लेकिन अब यह 24 अगस्त को होगी। बोर्ड की इस बैठक के बाद कंपनी दिसंबर 2023 तिमाही के नतीजे जारी करेगी। कंपनी ने अभी तक जून 2024 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न का भी खुलासा नहीं किया है। रविवार की शाम को ब्राइटकॉम ग्रुप ने इनवेस्टर प्रेजेंटेशन दिया था। इसमें कंपनी ने पेंडिंग तिमाहियों के नतीजे जारी करने के बाद बीएसई और एनएसई पर फिर से ट्रेडिंग शुरू करने के लिए आवेदन करने की बात कही है। इसके बाद एजीएम होगी।

Brightcom Group ने किसी भी एक्टिविटी का नहीं दिया कोई टाइमलाइन

ब्राइटकॉम ग्रुप को अभी पिछले वित्त वर्ष 2024 की तीसरी और चौथी तिमाही के नतीजे जारी करने हैं। इसके अलावा चालू वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 के नतीजे भी इसे जारी करने हैं। हालांकि कंपनी ने अभी कोई टाइमलाइन नहीं दिया है कि कब तक ये नतीजे जारी होंगे। हालांकि 24 अगस्त को बोर्ड की बैठक में दिसंबर 2023 तिमाही के नतीजे पर चर्चा होगी। कंपनी ने यह भी नहीं बताया कि एजीएम (एनुअल जनरल मीटिंग) कब होगी और कब शेयरों की ट्रेडिंग फिर से शुरू करने के लिए यह एक्सचेंजों के पास आवेदन करेगी।


कारोबार बढ़ाने की योजना पर बना रही कंपनी

ब्राइटकॉम ग्रुप ने सिर्फ सितंबर 2023 तिमाही तक के नतीजे जारी किए हैं। सितंबर 2023 तिमाही में इसे 1814 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 352 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ था। कंपनी ने इसके बाद की तिमाहियों के नतीजे अभी जारी नहीं किए हैं लेकिन यह कारोबार बढ़ाने पर विचार कर रही है। पिछले सप्ताह एक रिलीज के जरिए कंपनी ने कहा था कि ब्राइटकॉम ग्रुप यूरोप, खाड़ी के देशों, अफ्रीका और एशिया-प्रशांत देशों में अपनी मौजूदगी बढ़ानी चाहती है। यह डिजिटल मार्केट और मीडिया इंडस्ट्री में वैश्विक मौजूदगी के लक्ष्य के अनुरुप है। कंपनी अपना कारोबार बढ़ाने पर विचार कर रही है तो दूसरी तरफ इसके शेयरहोल्डर्स बीच मझधार में फंसे हुए हैं क्योंकि ट्रेडिंग बंद है। मार्च 2024 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से इसमें 2 लाख रुपये से कम के निवेश वाले 6.50 लाख छोटे शेयरहोल्डर्स हैं।

Shriram Housing Finance में छंटनी? Warburg Pincus की खरीदारी को सीसीआई की मंजूरी के बाद उठे सवाल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।