Credit Cards

पेंडिंग तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद ही शेयरों की फिर से ट्रेडिंग शुरू करने के लिए अप्लाई करेगा ब्राइटकॉम ग्रुप

ब्राइटकॉम ग्रुप ने 18 अगस्त की शाम को इनवेस्टर प्रेजेंटेशन दिया। इस ग्रुप के शेयरों की ट्रेडिंग पर फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में रोक लगी हुई है। यह रोक NSE के मास्टर सर्कुलर का कंप्लायंस नहीं करने के मामले में लगाई गई है। ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर फिलहाल 'Z'कैटेगरी में हैं। प्रेजेंटेशन में बताया गया कि ग्रुप तिमाही नतीजों के ऐलान और एन्युअल जनरल मीटिंग (AGM) के आयोजन के बाद ट्रेडिंग सस्पेंशन को वापस लेने के लिए अप्लाई करेगा

अपडेटेड Aug 18, 2024 पर 11:13 PM
Story continues below Advertisement
ब्राइटकॉन ग्रुप यूरोप, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका और एशियाई पैसिफिक मार्केट्स में भी अपनी मौजूदगी का विस्तार करने की तैयारी में है।

Brightcom Group: ब्राइटकॉम ग्रुप ने 18 अगस्त की शाम को इनवेस्टर प्रेजेंटेशन दिया। इस ग्रुप के शेयरों की ट्रेडिंग पर फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में रोक लगी हुई है। यह रोक NSE के मास्टर सर्कुलर का कंप्लायंस नहीं करने के मामले में लगाई गई है। ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर फिलहाल 'Z'कैटेगरी में हैं। प्रेजेंटेशन में बताया गया कि ग्रुप तिमाही नतीजों के ऐलान और एन्युअल जनरल मीटिंग (AGM) के आयोजन के बाद ट्रेडिंग सस्पेंशन को वापस लेने के लिए अप्लाई करेगा।

कंपनी ने हाल में वित्त वर्ष 2024 के सितंबर तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। ब्राइटकॉम ने अब तक वित्त वर्ष 2024 के दिसंबर और मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान नहीं किया है। साथ ही, वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही यानी जून 2024 तिमाही के नतीजों का भी घोषणा नहीं की है। कंपनी ने निवेशकों को दिए गए प्रेजेंटेशन में कहा है कि कंपनी अब इन नतीजों की घोषणा करेगी।

पिछले साल सितंबर तिमाही में ब्राइटकॉम ग्रुप का रेवेन्यू 1,814 करोड़ रुपये था, जबकि कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 352 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का कहना है कि अटके पड़े तिमाही नतीजों के ऐलान और इसके बाद एन्युअल जनरल मीटिंग आयोजित किए जाने के बाद ही वह ट्रेडिंग सस्पेंशन को हटाने के लिए अप्लाई कर सकेगी। हालांकि, कंपनी ने इसके लिए कोई समयसीमा तय नहीं की है।


पिछले हफ्ते कंपनी की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में यह भी बताया गया था कि ब्राइटकॉन ग्रुप यूरोप, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका और एशियाई पैसिफिक मार्केट्स में भी अपनी मौजूदगी का विस्तार करने की तैयारी में है। कंपनी का इरादा डिजिटल मार्केट और मीडिया इंडस्ट्री में ग्लोबल पहुंच बढ़ाने का है और इस मकसद से यह प्लान तैयार किया गया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।