Credit Cards

अंबुजा सीमेंट्स, एमसीएक्स और DELHIVERY में कौन से ट्रेड लेने पर होगी कमाई, ब्रोकरेजेज से जानें

UBS ने MCX पर कहा कि उनकी इस स्टॉक पर खरीदारी करें। उन्होंने इसका FY23-24 के लिए EPS अनुमान 2%/4% बढ़ाया है। उनका कहना है कि ऑप्शन वॉल्यूम बढ़ने से नतीजों में मजबूती देखने को मिली

अपडेटेड Oct 27, 2022 पर 9:15 AM
Story continues below Advertisement
CREDIT SUISSE ने AMBUJA CEMENTS पर कहा कि कंपनी के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। कंपनी ने 9% के साथ मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ दिखाई है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है। तो जानते है आज किन स्टॉक्स पर खरीदने, बेचने या होल्ड करने पर है टिकी हैं दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर-

    CREDIT SUISSE की AMBUJA CEMENTS पर राय

    CREDIT SUISSE ने AMBUJA CEMENTS पर राय देते हुए कहा कि कंपनी के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। कंपनी ने 9% के साथ मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ दिखाई है। इसके ग्रोथ प्लान से पर्दा उठने का इंतजार है। इन्होंने इस शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 335 से बढ़ाकर 470 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

    Buzzing Stocks: आज फोकस में रहने वाले चेन्नई पेट्रोलियम, पीएफसी, सीएसबी बैंक, इंडस टावर्स और अन्य स्टॉक्स


    UBS की MCX पर राय

    UBS ने MCX पर राय देते हुए कहा कि उनकी इस स्टॉक पर खरीदारी की सलाह है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2,000 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उन्होंने इसका FY23-24 के लिए EPS अनुमान 2%/4% बढ़ाया है। उनका कहना है कि ऑप्शन वॉल्यूम बढ़ने से नतीजों में मजबूती आई है। वहीं नए प्लेटफॉर्म पर आने से ऑपरेट करना आसान होगा।

    CS की DELHIVERY पर राय

    CS ने DELHIVERY पर राय देते हुए कहा कि इसके रेवेन्यू में 13%, मुनाफे में 5% CAGR ग्रोथ प्राइस में शामिल है। लंबी अवधि के इसके फंडामेंटल मजबूत नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 675 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।