Credit Cards

Buzzing Stocks: आज फोकस में रहने वाले चेन्नई पेट्रोलियम, पीएफसी, सीएसबी बैंक, इंडस टावर्स और अन्य स्टॉक्स

Chennai Petroleum Corporation का तिमाही आधार पर FY23 की सितंबर तिमाही में स्टैंडअलोन मुनाफा 99 प्रतिशत घटकर 27.88 करोड़ रुपये रहा। एक्सपोर्ट पर विंडफॉल टैक्स का असर नतीजों पर देखने को मिला

अपडेटेड Oct 27, 2022 पर 8:45 AM
Story continues below Advertisement
Punjab Alkalies & Chemicals में Quant Mutual Fund ने 79 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खुले बाजार लेनदेन के जरिये45,56,962 इक्विटी शेयर या 1.88% हिस्सेदारी खरीदी
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर एक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

     

    Results on October 27: आज 27 अक्टूबर 2022 को Indus Towers, Aditya Birla Sun Life AMC, SBI Cards and Payment Services, PNB Housing Finance, REC, Tata Chemicals, Anupam Rasayan India, Balaji Amines, Latent View Analytics, Lloyds Steels Industries, CE Info Systems, PC Jeweller, Supreme Petrochem, Tamilnad Mercantile Bank, Vaibhav Global और V-Guard Industries आदि कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी।


    Chennai Petroleum Corporation

    तिमाही आधार पर FY23 की सितंबर तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 99 प्रतिशत घटकर 27.88 करोड़ रुपये रहा। निर्यात पर विंडफॉल टैक्स का असर नतीजों पर दिखा। तिमाही आधार पर आय 17 प्रतिशत घटकर 22894 करोड़ रुपये रही।

    Power Finance Corporation

    एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने अपनी कई स्कीम्स के जरिये 21 अक्टूबर को खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से कंपनी में 2.07% हिस्सेदारी बेची। इसके साथ, पीएफसी में इसकी हिस्सेदारी 9.01% से घटकर 6.94% हो गई।

    Route Mobile Ltd

    1 जुलाई, 2021 को शेयर का भाव इसके इश्यू प्राइस 350 रुपये से 406 प्रतिशत बढ़कर 1,771.50 हो गया। इसे 21 सितंबर, 2020 को एक्सचेंजों पर 600 करोड़ रुपये के इश्यू साइज के साथ लिस्ट किया गया था।

    सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें दिखेगा एक्शन और ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

    CSB Bank

    Maybank Securities Pte Ltd ने 232.3 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर खुले बाजार के लेनदेन के जरिये से बैंक में 26,39,673 इक्विटी शेयर (या 1.5% हिस्सेदारी) खरीदी। जबकि नोमुरा सिंगापुर जिसके पास सितंबर 2022 तक बैंक में 1.84% हिस्सेदारी थी। उन्होंने 25 अक्टूबर को शेयरों की बिकवाली की।

    Punjab Alkalies & Chemicals

    Quant Mutual Fund ने 79 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खुले बाजार लेनदेन के जरिये कंपनी में 45,56,962 इक्विटी शेयर या 1.88% हिस्सेदारी खरीदी। हालांकि निवेशक Paramone Concepts ने कंपनी के 21 लाख शेयरों को 79.18 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचा।

    Hero MotoCorp

    दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प फिलीपींस में अपना कारोबार शुरू कर रही है। Columbian Group of Companies की एक यूनिट Terrafirma Motors Corporation (TMC) ने हीरो मोटोकॉर्प के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।