सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
Q2 में अनुमान से कमजोर नतीजे रहे, मुनाफा 18% घटकर 131 करोड़ रुपये हुआ
2- Thirumalai Chemicals (Red)
Q2 में मुनाफा 32% घटकर 34 करोड़ रुपये हुआ, मार्जिन 17.5% से घटकर 10.6% हुई
3-HINDALCO (Green)
इंटरनेशनल मार्केट में बेस मेटल्स में तेजी, एल्युमीनियम 5.50% चढ़ा
4-VEDANTA (Green)
इंटरनेशनल मार्केट में बेस मेटल्स में तेजी, एल्युमीनियम 5.50% चढ़ा
5-HIND COPPER (Green)
इंटरनेशनल मार्केट में बेस मेटल्स में तेजी, कॉपर 3% चढ़ा
6- NALCO (Green)
इंटरनेशनल मार्केट में बेस मेटल्स में तेजी, एल्युमीनियम 5.50% चढ़ा
7-PNB HOUSING (Green)
आज नतीजों से पहले शेयर में तेजी की उम्मीद है
8- BALAJI AMINES (Red)
आज नतीजों से पहले शेयर में दबाव की आशंका है
9- CHENNAI PETRO (Red)
Q2 में आय 16% गिरकर 19508 करोड़ रुपये हुई, मुनाफा 99% घटकर 28 करोड़ रुपये हुआ
10- IIFL FINANCE (Green)
Q2 में मुनाफा 36% बढ़कर 397.1 करोड़ रुपये हुआ, NII 30% बढ़कर 1001 करोड़ रुपये हुई
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )