Credit Cards

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें दिखेगा एक्शन और ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Oct 27, 2022 पर 8:17 AM
Story continues below Advertisement
DABUR कंपनी के Q2 में अनुमान से अच्छे नतीजे रहे, आय 6% बढ़कर 2,986.5 करोड़ रुपये हुई
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

    आशीष वर्मा की टीम

    1) DABUR (Green)

    Q2 में अनुमान से अच्छे नतीजे रहे, आय 6% बढ़कर 2,986.5 करोड़ रुपये हुई


    2) CENTURY TEXTILES (Green)

    Q2 में आय 21% बढ़कर 1,211 करोड़ रुपये हुई, मुनाफा 60% बढ़कर 72 करोड़ रुपये हुआ

    3) HAL (Green)

    सेना ने 750 एरियल व्हीकल के लिए टेंडर जारी किया। रिमोट से संचालित होने वाले एरियल व्हीकल के लिए टेंडर जारी किया

    4) BHARAT ELECTRONICS (Green)

    सेना ने 750 एरियल व्हीकल के लिए टेंडर जारी किया। रिमोट से संचालित होने वाले एरियल व्हीकल के लिए टेंडर जारी किया

    5) ZEN TECHNOLOGIES (Green)

    सेना ने 750 एरियल व्हीकल के लिए टेंडर जारी किया। रिमोट से संचालित होने वाले एरियल व्हीकल के लिए टेंडर जारी किया

    6) DCM SHRIRAM INDUSTRIES (Green)

    सेना ने 750 एरियल व्हीकल के लिए टेंडर जारी किया। रिमोट से संचालित होने वाले एरियल व्हीकल के लिए टेंडर जारी किया

    7) CSB BANK (Green)

    MAYBANK SECURITIES ने 26.40 लाख शेयर खरीदे

    8) KOTAK MAHINDRA BANK (Green)

    अच्छे विदेशी संकेतों से बैंक शेयरों में तेजी की उम्मीद है

    9) ONGC (Green)

    $96 के पार निकला ब्रेंट का भाव, शेयर में तेजी की उम्मीद है

    10) HINDUSTAN ZINC (Green)

    इंटरनेशनल मार्केट में चढ़े बेस मेटल्स के भाव, शेयर में तेजी संभव है

    Angel One के समीत चव्हाण की राय, संवत 2079 में निफ्टी हिट कर सकता है 20000 का स्तर

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1- Crompton Greaves  (Red)

    Q2 में अनुमान से कमजोर नतीजे रहे, मुनाफा 18% घटकर 131 करोड़ रुपये हुआ

    2- Thirumalai Chemicals  (Red)

    Q2 में मुनाफा 32% घटकर 34 करोड़ रुपये हुआ, मार्जिन 17.5% से घटकर 10.6% हुई

    3-HINDALCO (Green)

    इंटरनेशनल मार्केट में बेस मेटल्स में तेजी, एल्युमीनियम 5.50% चढ़ा

    4-VEDANTA (Green)

    इंटरनेशनल मार्केट में बेस मेटल्स में तेजी, एल्युमीनियम 5.50% चढ़ा

    5-HIND COPPER (Green)

    इंटरनेशनल मार्केट में बेस मेटल्स में तेजी, कॉपर 3% चढ़ा

    6- NALCO (Green)

    इंटरनेशनल मार्केट में बेस मेटल्स में तेजी, एल्युमीनियम 5.50% चढ़ा

    7-PNB HOUSING (Green)

    आज नतीजों से पहले शेयर में तेजी की उम्मीद है

    8- BALAJI AMINES (Red)

    आज नतीजों से पहले शेयर में दबाव की आशंका है

    9- CHENNAI PETRO (Red)

    Q2 में आय 16% गिरकर 19508 करोड़ रुपये हुई, मुनाफा 99% घटकर 28 करोड़ रुपये हुआ

    10- IIFL FINANCE (Green)

    Q2 में मुनाफा 36% बढ़कर 397.1 करोड़ रुपये हुआ, NII 30% बढ़कर 1001 करोड़ रुपये हुई

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।