Get App

Axis Bank Share Price: स्टॉक 4% से ज्यादा टूटा, कमजोर नतीजो असर,  फिर भी ब्रोकरेजेज का बुलिश नजरिया बरकरार

Axis Bank Share Price: एक्सिस बैंक पर आईआईएफएल ने कहा कि बैंक का पहली तिमाही का मुनाफा IIFL के अनुमान से 4% कम रहा। लेकिन FY27E P/B के 1.4x शेयर में ट्रेडिंग, वैल्युएशन सस्ता हुआ है। दूसरे बैंकों के मुकाबले ये शेयर 40% डिस्काउंट पर नजर आ रहा है। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय देकर 1280 रुपये टारगेट तय किया है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 18, 2025 पर 9:27 AM
Axis Bank Share Price: स्टॉक 4% से ज्यादा टूटा, कमजोर नतीजो असर,  फिर भी ब्रोकरेजेज का बुलिश नजरिया बरकरार
Axis Bank Share Price: एक्सिस बैंक पर इनवेस्टेक ने खरीदारी का नजरिया बरकरार रखा है। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट घटाकर 1350 रुपये दिया है

Axis Bank Share Price: पहली तिमाही में एक्सिस बैंक के कमजोर नतीजे नजर आये। बैंक का मुनाफा 3% बढ़ने के अनुमान के मुकाबले 4 परसेंट घट गया। ब्याज से कमाई भी उम्मीद से कम बढ़ी। इसके प्रोविजंस दोगुने से ज्यादा बढ़े। मैनेजमेंट ने कहा-ASSET QUALITY मापने के तरीकों में सख्ती का असर दिखाई दिया। एक्सिस बैंक का GDR करीब 5% टूट गया। सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 6,035 करोड़ रुपये से घटकर 5,806 करोड़ रुपये रहा। Q1 में NII 13,448 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,560 करोड़ रुपये रही। कमजोर नतीजों के बाद भी इस स्टॉक पर ब्रोकरेजेज बुलिश नजर आ रहे हैं। इनवेस्टेक और आईआईएफएल ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है।

आज ये स्टॉक बाजार के शुरुआती घंटे में सुबह 9.21 बजे 4.62 परसेंट या 53.55 रुपये गिर कर 1106.30 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

BROKERAGES ON AXIS BANK

IIFL ON AXIS BANK

सब समाचार

+ और भी पढ़ें