बजाज फाइनेंस ने अपने Q4 अपडेट जारी किये है। कंपनी की सालाना आधार पर Q4 में कस्टमर फ्रैंचाइजी 5.76 करोड़ से बढ़कर 6.91 करोड़ हो गई। सालाना आधार पर नए लोन 63 लाख से बढ़कर 76 लाख हुए। बैंक की डिपॉजिट बुक 30,800 करोड़ रुपये से 45% बढ़कर 44,650 करोड़ रुपये रही। वहीं इंडसइंड बैंक के Q4 अपडेट के मुताबिक कुल लोन 21% बढ़कर 2,39,052 करोड़ रुपये रही। वहीं कुल डिपॉजिट 15% बढ़कर 2,93,681 करोड़ रुपये हो गया। बैंक का CASA रेश्यो 40.1% से बढ़कर 42.8% हो गया। M&M फाइनेंस के Q4 अपडेट के मुताबिक Q4 में डिसबर्समेंट 50% बढ़कर 13,750 करोड़ रुपये रहा। जबकि बिजनेस एसेट्स 27% बढ़कर 82,300 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी की कलेक्शन एफिशिएंसी 100% से घटकर 99% रही। इन तीनों के कंपनियों के Q4 अपडेट के बाद जानते हैं दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज ने इस पर क्या रेटिंग दी है-