Get App

बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक और M&M फाइनेंस के Q4 अपडेट के बाद ब्रोकरेजेज से जानें स्टॉक्स को खरीदें या बेचें

BAJAJ FINANCE पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने कंपनी के शेयर का लक्ष्य 8000 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। उनके मुताबिक कंपनी की तिमाही आधार पर लोन ग्रोथ 7.2% रही। जबकि सालाना आधार पर लोन ग्रोथ 25.3% रही। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी को लोन ग्रोथ अनुमान से बेहतर रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 05, 2023 पर 10:14 AM
बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक और M&M फाइनेंस के Q4 अपडेट के बाद ब्रोकरेजेज से जानें स्टॉक्स को खरीदें या बेचें
IndusInd Bank पर सिटी ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 1420 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है

बजाज फाइनेंस ने अपने Q4 अपडेट जारी किये है। कंपनी की सालाना आधार पर Q4 में कस्टमर फ्रैंचाइजी 5.76 करोड़ से बढ़कर 6.91 करोड़ हो गई। सालाना आधार पर नए लोन 63 लाख से बढ़कर 76 लाख हुए। बैंक की डिपॉजिट बुक 30,800 करोड़ रुपये से 45% बढ़कर 44,650 करोड़ रुपये रही। वहीं इंडसइंड बैंक के Q4 अपडेट के मुताबिक कुल लोन 21% बढ़कर 2,39,052 करोड़ रुपये रही। वहीं कुल डिपॉजिट 15% बढ़कर 2,93,681 करोड़ रुपये हो गया। बैंक का CASA रेश्यो 40.1% से बढ़कर 42.8% हो गया। M&M फाइनेंस के Q4 अपडेट के मुताबिक Q4 में डिसबर्समेंट 50% बढ़कर 13,750 करोड़ रुपये रहा। जबकि बिजनेस एसेट्स 27% बढ़कर 82,300 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी की कलेक्शन एफिशिएंसी 100% से घटकर 99% रही। इन तीनों के कंपनियों के Q4 अपडेट के बाद जानते हैं दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज ने इस पर क्या रेटिंग दी है-

BROKERAGES ON BAJAJ FINANCE

CITI ON BAJAJ FINANCE

सिटी ने बजाज फाइनेंस पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 6,400 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि चौथी तिमाही में NIMs में मामूली कमी आ सकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें