Credit Cards

Bharat Forge का शेयर नतीजों के बाद 4% से ज्यादा टूटा, ब्रोकरेज से जानें स्टॉक में करें बिकवाली या अभी करना है होल्ड

Bharat Forge पर सिटी ने बेयरिश नजरिया दिया है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर बिकवाली की राय देकर इसका टारगेट घटाकर 920 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q3 में EBITDA अनुमान के मुताबिक रहा। कंपनी के एक्सपोर्ट मार्केट को लेकर सतर्क आउटलुक दिया है। मैनेजमेंट ने यूरोप में कमजोर CV, PV डिमांड की बात कही है। US में टैरिफ अनिश्चितता से डिमांड में सुस्ती संभव है

अपडेटेड Feb 13, 2025 पर 9:24 AM
Story continues below Advertisement
Bharat Forge पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 1336 रुपये तय किया है

Bharat Forge Share Price: भारत फोर्ज का तीसरी तिमाही में मुनाफा और आय में गिरावट नजर आई। सालाना आधार पर कंपनी का शुद्ध मुनाफा 8.4 प्रतिशत घटकर 346 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 377.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी का रेवन्यू 7.4% घटकर 2,095.9 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान तिमाही में रेवन्यू 2,263.3 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का VEDA एयरोनॉटिक्स के साथ करार किया है। कंपनी ने UVA (Unmanned Aerial Vehicles ), हाई स्पीड एरियल वेपन सिस्टम के लिए करार किया है। नतीजों के बाद स्टॉक पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। जबकि सिटी ने इसमें बेयरिश राय दी है।

Bharat Forge के नतीजे बाजार को पसंद नहीं आये। कंपनी का शेयर बाजार खुलने के समय सुबह करीब 9.16 बजे 4.80 प्रतिशत या 53.00 रुपये गिर कर 1051.65 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1804.50 रुपये रहा है जबकि 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 1044.70 रुपये रहा है।

BROKERAGES ON BHARAT FORGE


MORGAN STANLEY ON BHARAT FORGE

मॉर्गन स्टैनली ने भारत फोर्ज पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1336 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q3 में EBITDA अनुमान से कम रहा है। कंपनी के US क्लास 8 साइकल में सुधार हुआ है। एयरो/कास्टिंग जैसे सेगमेंट नॉन ऑटो सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली है। उनका कहना है कि उन्होंने घरेलू ATAGS के चलते स्टॉक पर ओवरवेट नजरिया दिया है।

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

CITI ON BHARAT FORGE

सिटी ने भारत फोर्ज पर बेयरिश नजरिया दिया है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर बिकवाली की राय दी है। उन्होंने इसका टारगेट घटाकर 920 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q3 में EBITDA अनुमान के मुताबिक रहा। इसके एक्सपोर्ट मार्केट को लेकर सतर्क आउटलुक दिया है। दूसरी तरफ यूरोप में कमजोर CV, PV डिमांड की बात मैनेजमेंट ने कही है। US में टैरिफ अनिश्चितता से डिमांड में सुस्ती संभव है। वहीं दूसरी तरफ घरेलू एयरोस्पेस, कास्टिंग और PV में अच्छी रेवेन्यू ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।