Get App

NSE के ट्रेडिंग टर्मिनल पर तकनीकी गड़बड़ी हुई खत्म, अब कामकाज सामान्य

एनएसई के टर्मिनल पर ब्रोकर्स ने टेक्निकल ग्लिच की शिकायत की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 07, 2022 पर 11:01 AM
NSE के ट्रेडिंग टर्मिनल पर तकनीकी गड़बड़ी हुई खत्म, अब कामकाज सामान्य
NSE के F&O Rates अपडेट नहीं होने के कारण निवेशकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

देश के बड़े एक्सचेंज नेशनल स्टॉक्स एक्सचेंज (National Stock Exchange(NSE) पर तकनीकी गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है। देश के तमाम ब्रोकरेज हाउसेज ने एक्सचेंज पर तकनीकी गड़बड़ी की शिकायत की है। ब्रोकर्स ने Technical Glitch की शिकायत करते हुए कहा है कि NSE के ट्रेडिंग टर्मिनल पर Technical Glitch की वजह से ट्रेडिंग में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ब्रोकर्स के मुताबिक NSE के F&O Rates अपडेट नहीं हो रहे हैं जिससे ब्रोकर्स सहित ट्रेडर्स और निवेशकों का कड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मीडिया में इस बारे खबरें प्रकाशित होने के बाद एनएसई तुरंत एक्शन में आ गया। एनएसई ने तकनीकी गड़बड़ी पर फौरन कार्रवाई करते हुए इसका निपटारा कर दिया।

एक्सचेंज के तुरंत एक्शन मोड में आ जाने के कारण NSE के F&O Rates अब अपडेट होने लगे हैं। कुछ TECHNICAL GLITCH के कारण अपडेट रुका था जिसे अब दूर कर दिया गया है। NSE के ट्रेडिंग टर्मिनल पर अब कामकाज सामान्य रूप से होता हुआ नजर आ रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें