देश के बड़े एक्सचेंज नेशनल स्टॉक्स एक्सचेंज (National Stock Exchange(NSE) पर तकनीकी गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है। देश के तमाम ब्रोकरेज हाउसेज ने एक्सचेंज पर तकनीकी गड़बड़ी की शिकायत की है। ब्रोकर्स ने Technical Glitch की शिकायत करते हुए कहा है कि NSE के ट्रेडिंग टर्मिनल पर Technical Glitch की वजह से ट्रेडिंग में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।