Get App

IPO से जुटाए पैसों में हेरफेर का आरोप! SEBI ने कंपनी को किया बैन, शेयर में लगा 5% लोअर सर्किट

निर्माण एग्री जेनेटिक्स लिमिटेड (Nirman Agri Genetics Ltd) के शेयरों में आज 15 अक्टूबर को तेज गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर 5% टूटकर अपनी लोअर सर्किट सीमा में आ गए। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि सिक्योरिटी एंड एक्सचेंड बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने कंपनी को IPO फंड के दुरुपयोग के आरोप में शेयर मार्केट में लेनदेन करने से बैन कर दिया है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 1:10 PM
IPO से जुटाए पैसों में हेरफेर का आरोप! SEBI ने कंपनी को किया बैन, शेयर में लगा 5% लोअर सर्किट
SEBI ने कंपनी को निर्देश दिया है कि वह सभी प्रस्तावित कॉरपोरेट एक्शंस को अगले आदेश तक तुरंत रोक दे

निर्माण एग्री जेनेटिक्स लिमिटेड (Nirman Agri Genetics Ltd) के शेयरों में आज 15 अक्टूबर को तेज गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर 5% टूटकर अपनी लोअर सर्किट सीमा में आ गए। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि सिक्योरिटी एंड एक्सचेंड बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने कंपनी को IPO फंड के दुरुपयोग के आरोप में शेयर मार्केट में लेनदेन करने से बैन कर दिया है।

SEBI ने इसके साथ ही कंपनी को निर्देश दिया है कि वह सभी प्रस्तावित कॉरपोरेट एक्शंस को अगले आदेश तक तुरंत रोक दे। इसमें बोनस इश्यू, स्टॉक स्प्लिट और कंपनी का नाम बदलकर 'एग्रीकेयर लाइफ कॉर्प लिमिटेड' जैसे प्रस्ताव शामिल हैं।

SEBI की जांच में बड़ा खुलासा

सेबी के पूर्णकालिक सदस्य कमलेश चंद्र वर्शनेय की ओर से पारित अंतरिम आदेश में यह कहा गया है कि कंपनी और उसके प्रमोटर प्रणव कैलास बागल को कंपनी के शेयरों में खरीद-बिक्री या किसी भी तरह के सौदे से अगले आदेश तक रोका गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें