Credit Cards

Brokerage top calls: गुजरात गैस, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, ग्लेनमार्क फार्मा और मेट्रोपोलिस हैं आज ब्रोकर्स के रडार पर

Gujarat Gas पर जेफरीज ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का टारगेट प्राइस 405 रुपये प्रति शेयर तय किया है। जेफरीज का कहना कि हायर मार्जिन के कारण EBITDA अच्छा रहा जबकि ओवरऑल वॉल्यूम्स उम्मीद के अनुसार रहा है। इंप्रूव्ड मार्जिन आउटलुक पर FY23/24 के लिए ब्रोकरेज ने अनुमान 3-6% तक रिवाइज किया है

अपडेटेड Feb 14, 2023 पर 11:54 AM
Story continues below Advertisement
METROPOLIS पर मॉर्गन स्टैनली ने इक्वल वेट रेटिंग दी है। इन्होंने इसके शेयर का टारगेट प्राइस 1350 रुपये प्रति शेयर तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    कारोबारी हफ्ते के दूसर दिन बाजार में निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए टॉप ब्रोकरेज हाउसेज ने कुछ खास स्टॉक्स पर अपनी रेटिंग्स जाहिर की है। आज ब्रोकरेज फर्मों की लिस्ट में गुजरात गैस, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, ग्लेनमार्क फार्मा और मेट्रोपोलिस जैसे स्टॉक्स हैं। गुजरात गैस के स्टॉक पर नोमुरा ने रिड्यूस कॉल दी है। जबकि जेफरीज ने इस पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। वहीं बालकृष्ण इंडस्ट्रीज पर नोमुरा ने न्यूट्रल रेटिंग दी है। जबकि इसी स्टॉक पर मॉर्गन स्टैनली ने अंडरवेट कॉल देकर शेयर का लक्ष्य भी घटाया है। इसके अतिरिक्त ग्लेनमार्क फार्मो पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की राय दी है। जबक मेट्रोपोलिस के स्टॉक पर इक्वल-वेट रेटिंग दी है। जानते हैं इसके अलावा और किन स्टॉक्स पर हैं ब्रोकर्स की नजरें-

    BROKERAGES ON GUJARAT GAS

    NOMURA ON GUJARAT GAS

    नोमुरा ने गुजरात गैस पर रिड्यूस रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 410 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के अच्छे नतीजे मार्जिन के अनुमान से अधिक होने की वजह से देखने को मिले हैं। कंपनी की कमर्शियल पीएनजी स्थिर रहने का अनुमान है।


    Jefferies On Gujarat Gas

    जेफरीज ने गुजरात गैस पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 405 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि हायर मार्जिन की वजह से EBITDA अच्छा रहा जबकि ओवरऑल वॉल्यूम्स अनुमान के मुताबिक रहे। ब्रोकरेज ने इंप्रूव्ड मार्जिन आउटलुक पर FY23/24 के लिए अनुमान 3-6% तक रिवाइज किया है।

    BROKERAGES ON BALKRISHNA INDUSTRIES

    NOMURA ON BALKRISHNA INDUSTRIES

    नोमुरा ने बालकृष्ण इंडस्ट्रीज पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2,015 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के नतीजे कई मोर्चों पर अनुमान से कमजोर रहे।

    नायका और जी एंटरटेनमेंट के कमजोर तिमाही नतीजों के बाद भी स्टॉक्स पर आखिर क्यों बुलिश हैं ब्रोकरेज हाउस

    MS On Balkrishna INDUSTRIES

    मॉर्गन स्टैनली ने बालकृष्ण इंडस्ट्रीज पर अंडरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1711 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का वॉल्यूम रिकवरी साइकल स्लो होने की वजह से इसमें डाउनसाइड रिस्क देखने को मिल रहा है।

    NOMURA ON GLENMARK PHARMA

    नोमुरा ने ग्लेमार्क फार्मा पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने शेयर का लक्ष्य 633 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

    MORGAN STANLEY ON METROPOLIS

    मॉर्गन स्टैनली ने मेट्रोपोलिस पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 1350 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का फोकस स्पेशियालाइज्ड टेस्ट्स पर बना रहेगा।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।