नायका (NYKAA) ने तीसरी तिमाही में मिले-जुले नतीजे पेश किये हैं। आय में 33 परसेंट का उछाल देखने को मिला है। लेकिन मुनाफे में 71 परसेंट की कमी नजर आई है। तीसरी तिमाही में कंपनी की मार्जिन में भी दबाव देखने को मिला है। सालाना आधार पर वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 71% घटकर 8.1 करोड़ रुपये रहा। इस स्टॉक पर नतीजों के बाद मुनाफे में कमी के बावजूद जेफरीज बुलिश नजर आ रहे हैं। वहीं जी एंटरटेनमेंट (ZEE ENTERTAINMENT) का वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में मुनाफा अनुमान से कमजोर रहा। तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 91.9% घटकर 24.31 करोड़ रुपये रहा। विज्ञापन आय 1261 करोड़ रुपये से 16% घटकर 1064 करोड़ रुपये रही। जबकि कंपनी की सब्सक्रिप्शन आय 790 करोड़ रुपये से 13% बढ़कर 894 करोड़ रुपये रही। जानते हैं इस स्टॉक पर ब्रोकरेज का क्या है नजरिया-
गोल्डमैन सैक्स ने नायका पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 200 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Fashion Growth से वे पॉजिटिव रूप से चकित हैं। जबकि BPC Segment में निगेटिव रूप से चकित किया है। लोअर ग्रॉस मार्जिन की वजह से मुनाफा अनुमान से कमजोर रहा।
CITI ON ZEE ENTERTAINMENT
सिटी ने जी एंटरटेनमेंट पर खरीदारी की राय दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 280 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का म्युटेड परफॉर्मेंस जारी रह सकता है। ऐड रेवन्यू कम होने और सब्सक्रिप्शन ग्रोथ में आई चुनौतियों के कारण मुनाफा प्रभावित हुआ। ब्रोकरेज ने कहा उनकी 14 फरवरी को होने वाली एनसीएलटी की सुनवाई पर नजरें रहेंगी।
CLSA On ZEE ENTERTAINMENT
सीएलएसए ने जी एंटरटेनमेंट पर राय देते हुए कहा है कि जी का रेवन्यू तिमाही आधार पर 16 प्रतिशत बढ़ा है। जी-सोनी मर्जर पर आज एनसीएलटी के आदेश का इंतजार रहेगा। हालांकि ब्रोकरेज ने इस स्टॉप पर खरीदारी की राय दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 325 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )