बजट कई सेक्टर और शेयरों के लिए निगेटिव दिख रहा है। जिसका असर भी बाजार में देखने को मिला है लेकिन इन्हीं शेयरों के लिए कई तेजी के फैक्टर भी नजर आ रहे हैं। इसलिए बजट के बाद हम लेकर आए हैं BULLS Vs BEAR। आइए जानते है चुनिंदा सेक्टर पर बुल्स और बेयर केस किस तरह असर दिखाएंगे।
