Get App

BULLS Vs BEAR: जानिए बजट के बाद किन शेयरों में लगाएं दावं, कहां होगी जोरदार कमाई

बजट कई सेक्टर और शेयरों के लिए निगेटिव दिख रहा है। जिसका असर भी बाजार में देखने को मिला है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 03, 2020 पर 4:42 PM
BULLS Vs BEAR: जानिए बजट के बाद किन शेयरों में लगाएं दावं, कहां होगी जोरदार कमाई

बजट कई सेक्टर और शेयरों के लिए निगेटिव दिख रहा है। जिसका असर भी बाजार में देखने को मिला है लेकिन इन्हीं शेयरों के लिए कई तेजी के फैक्टर भी नजर आ रहे हैं। इसलिए बजट के बाद हम लेकर आए हैं BULLS Vs BEAR। आइए जानते है चुनिंदा सेक्टर पर बुल्स और बेयर केस किस तरह असर दिखाएंगे।

CIGARETTE शेयर- बेयर केस

सिगरेट कीमतों में 7-8% की बढ़त होगी। छोटी से मध्यम अवधि में वॉल्यूम ग्रोथ सुस्त रहेगी। इसका असर बड़े ब्रांड्स पर ज्यादा देखने को मिलेगा।

CIGARETTE शेयर- बुल्स केस

कीमतों में बढ़त से मार्जिन पर असर कम होगा। DDT खत्म होने से डिविडेंड यील्ड बढ़ेगी। कंपनियों के वैल्युएशन आकर्षक होंगे।


INSURANCE शेयर- बेयर केस

डिडक्शन नियमों में बदलाव निगेटिव है। DDT खत्म होने से टैक्स देनदारी बढ़ेगी। इंश्योरेंस सेक्टर में FDI में बढ़ोतरी नहीं हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें