Brokerage Radar: CLSA ने टाटा पावर को दी अंडरपरफॉर्म रेटिंग, जेफरीज ने बढ़ाया TVS का टारगेट

हम आपको यहां अलग-अलग शेयरों को लेकर हाल के ब्रोकरेज कॉल और एनालिस्ट की टिप्पणियां के बारे में बता रहे हैं। हमने जिन स्टॉक्स का कवरेज किया है, उनमें PFC, टाटा पावर, सुजलॉन एनर्जी, LIC हाउसिंग फाइनेंस आदि शामिल हैं। ब्रोकरेज फर्म CLSA ने PFC को आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके लिए 610 रुपये का टारगेट तय किया गया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट 24% बढ़ोतरी के साथ अनुमानों से बेहतर रहा है

अपडेटेड Aug 07, 2024 पर 9:48 AM
Story continues below Advertisement
ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने LIC हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों को डाउनग्रेड कर अंडरवेट कर दिया है।

हम आपको यहां अलग-अलग शेयरों को लेकर हाल के ब्रोकरेज कॉल और एनालिस्ट की टिप्पणियां के बारे में बता रहे हैं। हमने जिन स्टॉक्स का कवरेज किया है, उनमें PFC, टाटा पावर, सुजलॉन एनर्जी, LIC हाउसिंग फाइनेंस आदि शामिल हैं।

PFC

ब्रोकरेज फर्म CLSA ने PFC को आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके लिए 610 रुपये का टारगेट तय किया गया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट 24% बढ़ोतरी के साथ अनुमानों से बेहतर रहा है।

टाटा पावर


ब्रोकरेज फर्म CLSA ने टाटा पावर के शेयरों को अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 297 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। एक और ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने भी टाटा पावर को अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है और इसके लिए 325 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।

LIC हाउसिंग फाइनेंस

ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने कंपनी के शेयरों को डाउनग्रेड कर अंडरवेट कर दिया है और इसके लिए टारगेट प्राइस 550 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

सुजलॉन एनर्जी

ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने कंपनी के शेयरों को ओवरवेट रेटिंग दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 73.4 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

PB इंफोटेक

मॉर्गन स्टैनली ने कंनपी को इक्वल-वेट रेटिंग दी है, जबकि इसके लिए 1,125 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया गया है।

श्री सीमेंट

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इसे खरीदने की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस 33,400 रुपये प्रति शेयर है।

ल्यूपिन

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने कंपनी के शेयरों को बाय रेटिंग दी है और इसका टागेट प्राइस 1,952 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

TVS मोटर्स

ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। इसके अलावा, एक और ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी ने TVS मोटर्स के लिए आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए 2,783 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है।

ग्लैंड फार्मा

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने ग्लैंड फार्मा के शेयरों को बेचने की सलाह दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 1,819 रुपये प्रति शेयर है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 07, 2024 9:48 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।