Credit Cards

DABUR ने बादशाह मसाला में 51% हिस्सेदारी खरीदी, स्टॉक 2% से ज्यादा उछला, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

MS ने Dabur पर का लक्ष्य 537 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। फूड बिजनेस को बढ़ाने के लिए अधिग्रहण के कारण कंपनी का मार्केट शेयर 95 प्रतिशत तक बढ़ा है

अपडेटेड Oct 27, 2022 पर 11:37 AM
Story continues below Advertisement
GS ने Dabur पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 680 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि मसाला ब्रांड को खरीदने से कंपनी के किचन सेगमेंट में अपनी मौजूदगी बढ़ायेगी
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    दूसरी तिमाही में डाबर (Dabur) के नतीजे अनुमान के करीब रहे। कंपनी की रेवेन्यू में 6% की बढ़त देखने को मिली। लेकिन मुनाफा करीब 3% घट गया। वहीं कंपनी की मार्जिन पर भी दबाव देखने को मिला। कंपनी द्वारा बादशाह मसाला ब्रांड खरीदने से आज इसके शेयरों में 2 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल नजर आया। सुबह 11.08 बजे कंपनी का शेयर NSE पर 2.18 प्रतिशत या 11.60 रुपये की बढ़त के साथ 543.75 रुपये के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आया।

    डाबर ने 587.5 करोड़ रुपये में बादशाह मसाला में 51% हिस्सेदारी खरीदी। ये अधिग्रहण 31 मार्च, 2023 से पहले पूरा होने की उम्मीद है। हालांकि 49% शेयरहोल्डिंग 5 साल बाद हासिल की जाएगी। गौरतलब है कि बादशाह मसाला का FY23e की आय 256 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का EBITDA 58.8 करोड़ रुपये रहा जबकि मार्जिन 23% पर रही। बादशाह मसाला की 82% बिक्री मिश्रित मसाले के रूप में होती है। कंपनी ने 25,000 करोड़ की ब्रांडेड स्पाइसेस कैटेगरी में प्रवेश किया है।

    BROKERAGES ON DABUR


    MS की Dabur पर राय

    MS ने Dabur पर राय देते हुए इस पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 537 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। फूड बिजनेस को बढ़ाने के लिए अधिग्रहण के कारण कंपनी का मार्केट शेयर 95 प्रतिशत तक बढ़ा है। हालांकि कंपनी के ग्रामीण और हेल्थकेयर सेगमेंट में ग्रोथ निगेटिव रही।

    UNITED SPIRITS का स्टॉक 1% से ज्यादा उछला, जाने स्टॉक पर ब्रोकरेजज की निवेश राय

    GS की Dabur पर राय

    GS ने Dabur पर राय देते हुए खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 680 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि मसाला ब्रांड को खरीदने से कंपनी के किचन सेगमेंट में अपनी मौजूदगी बढ़ायेगी। कंपनी के लिए भारत के ग्रामीण इलाकों में ग्रोथ में कमी एक चिंता का विषय है। वहीं हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स में स्पर्धा बढ़ना भी एक जोखिम है।

    Dabur Q2 FY23 Result

    Dabur का Q2 FY23 में सालाना आधार पर मुनाफा 2.8% गिरकर 490.9 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके 490 करोड़ रहने का अनुमान लगाया गया था। वहीं Q2 FY22 में कंपनी का मुनाफा 505.3 करोड़ रुपये रहा था।

    Dabur का Q2 FY23 में सालाना आधार पर रेवन्यू 6% बढ़कर 2,986.5 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके 2,975 करोड़ रहने का अनुमान लगाया गया था। वहीं Q2 FY22 में कंपनी का रेवन्यू 2,975 करोड़ रुपये रहा था।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।