युनाइटेड स्पिरिट्स (UNITED SPIRITS) के स्टॉक में आज वीकली एक्सपायरी के लिए रौनक नजर आ रही है। कंपनी का स्टॉक आज शुरुआती कारोबार में बढ़त दिखा रहा है। आज सुबह 10.23 बजे युनाइटेस स्पिरिट्स का शेयर एनएसई पर 1.10 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार करता नजर आया। उस समय में ये 9.50 रुपये उछलकर 873 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1019.95 रुपये रहा है जबकि 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 712 रुपये रहा है।
BROKERAGES ON UNITED SPIRITS
CREDIT SUISSE की UNITED SPIRITS पर राय
Citi की UNITED SPIRITS पर राय
Citi ने UNITED SPIRITS पर राय देते हुए कहा कि इसके पोर्टफोलियो में बदलाव नजर आ रहा है। कंपनी प्रीमियमाइजेशन के जरिए ग्रोथ पर फोकस कर रही है। वॉल्यूम में बढ़ोत्तरी के कारण Prestige & Above Segment ने 23 प्रतिशत की मजबूत ग्रोथ दिखाई है। कुछ राज्यों में स्कॉच सप्लाई की दिक्कतों पर नजर बना कर रखनी चाहिए। उन्होंने इस पर न्यूट्रल कॉल दी है और इसके शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 910 रुपये तय किया है।
सालाना आधार पर सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 106 प्रतिशत बढ़कर 563 करोड़ रुपये रहा। सितंबर तिमाही में कंपनी की आय पिछले साल की सितंबर तिमाही से 17.6% बढ़कर 2,879.7 करोड़ रुपये रही। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA 4.8% बढ़कर 446 करोड़ रुपये रहा।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)