DRL Share Price: तीसरी तिमाही में डॉ रेड्डीज के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे। कंपनी का मुनाफा ढाई परसेंट बढ़ा। कंपनी के रेवेन्यू में 16 परसेंट का उछाल देखने को मिला। Nicotine Replacement Therapy बिजनेस के अधिग्रहण से कंपनी को सपोर्ट मिला। हालांकि मार्जिन में 2 परसेंट की कमी दिखी है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 2.5 प्रतिशत बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 1413 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 1381 करोड़ रुपये था।
बाजार को कंपनी के नतीजे पसंद नहीं आये हैं। आज सुबह 10.15 बजे स्टॉक 4.55 प्रतिशत या 58.70 रुपये गिर कर 1230.70 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
सिटी ने डॉ रेड्डीज पर बिकवाली की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1100 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का Q3 में सुस्त प्रदर्शन देखने को मिला है। इसके नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं। इसके NRT में कंसॉलिडेशन नजर आया। तिमाही आधार पर कम R&D खर्च से EBITDA को सपोर्ट मिला है। लंबी अवधि के लिए कंपनी की कमेंट्री पॉजिटिव नजर आई है।
एचएसबीसी ने डॉ रेड्डीज पर होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1250 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इंटीग्रेटेड निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरेपी बिजनेस से रेवन्यू अनुमान से ज्यादा रहा। 2026 की शुरुआत में कनाडा में Anti-diabetic दवा सेमाग्लूटाइड का लॉन्च कुछ कंपनी को राहत प्रदान करता है। हालांकि सेमाग्लूटाइड से राहत Revlimid फॉल की भरपाई के लिए पर्याप्त नहीं होगी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)