Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- CYIENT पर एक एक्सपर्ट ने RED सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q3 में मुनाफा तिमाही आधार पर179 करोड़ रुपये से घटकर 122.3 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 1,849.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,926.4 करोड़ रुपये रही। कंपनी के CEO और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कार्तिकेयन नटराजन ने इस्तीफा दिया
Bajaj Finance पर दूसरे एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर ने चार्ट्स पर बुलिश फ्लैग पैटर्न बनाया लिहाजा इसमें तेजी की उम्मीद है
Top 20 Stocks Today-आज निफ्टी की कंपनी JSW स्टील और श्रीराम फाइनेंस के नतीजे आयेंगे। JSW स्टील के मुनाफे में 75% का दबाव संभव है। कंपनी की मार्जिन पर भी तगड़ी मार दिख सकती है। इसाथ ही DLF इंडिगो समेत वायदा की 10 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के साथ समान सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ZENSAR TECHNOLOGIES और Bajaj Finance सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) DR REDDYS LABORATORIES (RED)
सालाना आधार पर Q3 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 1,379 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,413.3 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 7,215 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,358.6 करोड़ रुपये रही
2) CYIENT (RED)
तिमाही आधार पर Q3 में मुनाफा 179 करोड़ रुपये से घटकर 122.3 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 1,849.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,926.4 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBIT 230.6 करोड़ रुपये से घटकर 211.4 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBIT मार्जिन 12.5% से घटकर 11% रहा। कंपनी के CEO और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कार्तिकेयन नटराजन ने इस्तीफा दिया
3) MPHASIS (RED)
तिमाही आधार पर Q3 में मुनाफा 423.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 427.8 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 3,536.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,561.3 करोड़ रुपये रही
4) INDUS TOWERS (GREEN)
सालाना आधार पर Q3 में मुनाफा 1,540 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,003 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 7,199 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,547 करोड़ रुपये रही
5) MANKIND PHARMA (GREEN)
सालाना आधार पर Q3 में मुनाफा 453.8 करोड़ रुपये से घटकर 380.2 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 2,607 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,230 करोड़ रुपये रही
6) UNITED SPIRITS (GREEN)
सालाना आधार पर Q3 में मुनाफा 350.2 करोड़ रुपये से घटकर 335 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 3,002 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,433 करोड़ रुपये रही
7) SURYODAY SMALL FINANCE BANK (RED)
सालाना आधार पर Q3 में मुनाफा 57.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 33.3 करोड़ रुपये रहा। Q3 में NII 245.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 268.3 करोड़ रुपये रही
8) UJJIVAN SMALL FINANCE BANK (GREEN)
सालाना आधार पर Q3 में मुनाफा 300 करोड़ रुपये से घटकर 108.6 करोड़ रुपये रहा। Q3 में NII 859.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 886.7 करोड़ रुपये रही
9) AMBER ENTERPRISES (GREEN)
सालाना आधार पर Q3 में घाटे से मुनाफे में आई। Q3 में 0.5 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 37 करोड़ रुपये मुनाफा रहा। Q3 में आय 1,295 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,133.3 करोड़ रुपये
शेयर ने चार्ट्स पर बुलिश फ्लैग पैटर्न बनाया इसमें तेजी की उम्मीद है
2. Britannia (GREEN)
शेयर 21 अक्टूबर के बाद 50DEMA के ऊपर बंद हुआ
3. Granules (GREEN)
ये अपने रेंज हाई पर बंद हुआ। इसमें मजबूत OI addition देखने को मिला है
4. Lauras Labs (GREEN)
इसमें 587 रुपये का स्तर इसका अगला ब्रेकआउट प्वाइंट हो सकता है
5. Marico (GREEN)
इसमें 670 रुपये के लेवल के ऊपर इसका रेंज ब्रेकआउट होने की उम्मीद है
6. Maruti (GREEN)
चार्ट्स पर शेयर की स्थिति मजबूत है लिहाजा तेजी की उम्मीद है
7. SRF (GREEN)
केमिकल शेयरों में एक्शन जारी रहने की उम्मीद है। चार्ट्स पर शेयर ने बुलिश फ्लैग पैटर्न बनाया
8. Syngene (GREEN)
200DEMA से शेयर में रिवर्सल देखने को मिला लिहाजा इसमें तेजी संभव है
9. Tata Consumer (GREEN)
चार्ट्स पर शेयर का इन्वर्टेड हेड एंड शोल्डर ब्रेकआउट देखने को मिला। कल शेयर 50DEMA के ऊपर बंद हुआ लिहाजा शेयर तेजी की उम्मीद है
10. UPL (GREEN)
शेयर में 10DEMA पर अपने बेस को होल्ड कर रहा है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)