Credit Cards

Multibagger: तीन साल में 150% बढ़ा यह केमिकल शेयर, एक्सपर्ट्स बोले- 'आगे भी कमाई का मौका'

Multibagger Shares: घरेलू ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने NOCIL लिमिटेड के शेयरों का 'खरीद (BUY)' रेटिंग दी है और इसके लिए 280 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 27.30 की तेजी आने का संकेत देता है। NOCIL लिमिटेड एक 3,669.54 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली कंपनी है, जो स्पेशयलिटी केमिकल्स के बिजनेस में कारोबार करती है

अपडेटेड May 31, 2023 पर 11:32 PM
Story continues below Advertisement
NOCIL ltd का रेवेन्यू मार्च तिमाही में तिमाही आधार पर 21 फीसदी बढ़कर 392 करोड़ रुपये रहा

Multibagger Shares: घरेलू ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने NOCIL लिमिटेड के शेयरों का 'खरीद (BUY)' रेटिंग दी है और इसके लिए 280 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 27.30 की तेजी आने का संकेत देता है। NOCIL लिमिटेड एक 3,669.54 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली कंपनी है, जो स्पेशयलिटी केमिकल्स के बिजनेस में कारोबार करती है। बुधवार 31 मई को कंपनी के शेयर एनएसई पर 2.47% बढ़कर 220.00 रुपये के भाव पर बंद हुए। जिसने पिछले 3 साल में अपने निवेशकों को 150% से अधिक का रिटर्न दिया है।

NOCIL लिमिटेड के शेयर आज से 3 साल पहले NSE पर 86.65 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था, जो अब बढ़कर 220.00 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस तरह पिछले 3 साल में इस शेयर की कीमत करीब ढाई गुना बढ़ चुकी है। हालांकि इस साल की शुरुआत से अबतक इसके शेयरों में करीब 6 फीसदी की गिरावट आई है।

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "हमने NOCIL के शेयर पर मुख्य रूप से दो कारणों से 'खरीद (BUY) की सलाह दी है। पहला, कंपनी अपनी कैपिसिटी यूटिलाइजेशन को बढ़ा रही है। दूसरा, स्पेशलाइज्ड रबड़ केमिकल्स पर फोकस बढ़ने के साथ इसके मार्जिन में विस्तार।"


यह भी पढ़ें- 2.50 रुपये का शेयर ₹286 पर पहुंचा, सिर्फ 5 साल में लोगों को लखपति से बना दिया करोड़पति

HDFC सिक्योरिटीज ने कहा, "चौथी तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट और शुद्ध मुनाफा हमारे अनुमान से क्रमश: 7% और 14% अधिक रहा। कंपनी को रेवेन्यू में बढ़ोतरी, उम्मीद से कम एंप्लॉयी लागत व दूसरे खर्च और कच्चे माल की कीमतों में नरमी से अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिली। "

NOCIL Q4 में का वित्तीय प्रदर्शन

कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में तिमाही आधार पर 21 फीसदी बढ़कर 392 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को मांग में बढ़ोतरी के चलते चौथी तिमाही में बिक्री बढ़ने का लाभ मिला। इसका एक्सपोर्ट वॉल्यूम भी तिमाही आधार पर बढ़ा है। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) मार्च तिमाही में 34% बढ़कर 50 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसका EBITDA मार्जिन 12.5% रहा।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।