आईसीआईसीआई बैंक (ICICI BANK) के नतीजे हर लिहाज से शानदार रहे। चौथी तिमाही में बैंक का NII 40 परसेंट बढ़ गया। बैंक द्वारा 1600 करोड़ से ज्यादा प्रोविजनिंग किय जाने के बावजूद मुनाफे में 30 परसेंट का उछाल दिखा। NIM 5 परसेंट के पास पहुंचा। एसेट क्वालिटी में जोरदार सुधार नजर आया। बोर्ड ने 8 रुपये/शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। NIM रिकॉर्ड स्तर पर 4.9% पहुंची है। वहीं घरेलू NIM 5% के पार पहुंची है। पिछले 8-10 साल में NIM पहली बार 5% के पार पहुंची। बैंक के बढ़िया नतीजों के बाद आज 5 ब्रोकरेज हाउसेज ने निवेशकों के लिए इस पर अपना नजरिया जाहिर किया है। जानें क्या है स्टॉक पर ब्रोकरेज की राय-