Credit Cards

ICICI BANK ने पेश किये बेहतरीन नतीजे, ब्रोकरेजेज से जानें स्टॉक को खरीदें, बेचें या करना है होल्ड

ICICI BANK पर जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 1,150 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि चौथी तिमाही में कंपनी के नतीजे हमारे अनुमान से 7 प्रतिशत ज्यादा रहे हैं। अगले 2 साल में इसके कंसोलिडेटेड ईपीएस में 16% ग्रोथ की उम्मीद ब्रोकरेज ने जताई है। एनआईएम और लोन ग्रोथ की वजह से बैंक के नतीजे अच्छे रहे हैं

अपडेटेड Apr 24, 2023 पर 11:37 AM
Story continues below Advertisement
ICICI BANK पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने बैंक के शेयर का लक्ष्य 1,180 रुपये तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    आईसीआईसीआई बैंक  (ICICI BANK) के नतीजे हर लिहाज से शानदार रहे। चौथी तिमाही में बैंक का NII 40 परसेंट बढ़ गया। बैंक द्वारा 1600 करोड़ से ज्यादा प्रोविजनिंग किय जाने के बावजूद मुनाफे में 30 परसेंट का उछाल दिखा। NIM 5 परसेंट के पास पहुंचा। एसेट क्वालिटी में जोरदार सुधार नजर आया। बोर्ड ने 8 रुपये/शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। NIM रिकॉर्ड स्तर पर 4.9% पहुंची है। वहीं घरेलू NIM 5% के पार पहुंची है। पिछले 8-10 साल में NIM पहली बार 5% के पार पहुंची। बैंक के बढ़िया नतीजों के बाद आज 5 ब्रोकरेज हाउसेज ने निवेशकों के लिए इस पर अपना नजरिया जाहिर किया है। जानें क्या है स्टॉक पर ब्रोकरेज की राय-

    BROKERAGES ON ICICI BANK

    JPMORGAN ON ICICI BANK

    जेपी मॉर्गन ने आईसीआईसीआई बैंक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1,150 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे हमारे अनुमान से 7 प्रतिशत अधिक रहे हैं। इन्होंने अगले 2 साल में इसके कंसोलिडेटेड ईपीएस में 16% ग्रोथ की उम्मीद जताई है। बैंक के एनआईएम और लोन ग्रोथ की वजह से नतीजे अच्छे रहे हैं।


    Bernstein On ICICI Bank

    बर्नस्टीन ने आईसीआईसीआई बैंक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1,000 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि बैंक ने चौथी तिमाही में मजबूत नतीजे पेश किये हैं। सालाना आधार पर ईपीएस में 30 प्रतिशत का इजाफा नजर आया है। पूरे साल बैंकी की ईपीएस ग्रोथ मजबूत रही।

    CLSA On ICICI Bank

    सीएलएसए ने आईसीआईसीआई बैंक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1,200 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर 19 प्रतिशत एनआईएम विस्तार की वजह से चौथी तिमाही में नतीजे अच्छे नजर आये हैं। बैंक FY24 में और अधिक शाखाएं खोलने के लिए निवेश करेगा जिससे कारोबार बढ़ेगा।

    RELIANCE के शानदार नतीजों के बाद 10 ब्रोकरेज फर्मों से जानिये स्टॉक पर कमाई की रणनीति

    JEFFERIES ON ICICI BANK

    जेफरीज ने आईसीआईसीआई बैंक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1,180 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि मजबूत एनआईएम की वजह से बैंक का मुनाफा अनुमान से अधिक रहा। इन्होंने इसका अर्निंग एस्टिमेट 5-9% बढ़ाया है।

    GS On ICICI Bank

    गोल्डमैन सैक्स ने आईसीआईसीआई बैंक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1,100 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। मजबूत PPOP-ROA के साथ बैंक का मार्केट शेयर लगातार बढ़ रहा है। हालांकि उनको लगता है कि FY24E/FY25E में कोर POP ग्रोथ मंद रह सकती है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।