रिलायंस (RELIANCE) ने चौथी तिमाही में सभी पैमानों पर शानदार नतीजे पेश किये हैं। कंपनी का साल दर साल मुनाफा 18.3% बढ़कर 21 हजार करोड़ की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। कंपनी के 02C कारोबार का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला। वहीं पूरे साल की बात करें तो FY23 में रिलायंस रिटेल की आय सालाना आधार पर 30% बढ़कर 2 लाख 60 हजार करोड़ पहुंच गई। जबकि इसके जियो की भी टेलीकॉम सेगमेंट लीडरशिप बरकरार रही। ऐसे में बेहतर नतीजों के बाद निवेशकों को निवेश के बारे में सलाह देने के लिए 10 ब्रोकरेज हाउसेज ने स्टॉक पर अपनी रेटिंग्स जारी की है। जानते है किसने क्या कहा-
Kotak Instl Eq ने रिलायंस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2,800 रुपये तय किया है। उन्होंने कहा कि कंपनी का चौथी तिमाही का कंसोलिडेटेड EBITDA अनुमान से 5 प्रतिशत अधिक रहा। O2C कारोबार अच्छा रहा। पेट्रोकेमिकल्स में आगे भी रिकवरी के कारण O2C Earnings अच्छी रहेगी।
सीएलएसए ने रिलायंस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2,970 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक अपेक्षित टैक्स रेट कम होने के कारण चौथी तिमाही में मुनाफा अनुमान से ज्यादा रहा। जबकि कंसोलिडेटेड EBITDA अनुमान से 1 प्रतिशत ज्यादा रहा। इस तिमाही में रिटेल सेगमेंट के कारोबार में बड़ी बढ़ोत्तरी देखने को मिली।
जेफरीज ने रिलायंस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 3,125 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि O2C & Jio के नेतृत्व में EBITDA अनुमान से अधिक रहा जबकि रिटेल का कारोबार थोड़ा कम रहा।
मॉर्गन स्टैनली ने रिलायंस पर पॉजिटिव नजरिया अपनाते हुए कहा कि चौथी तिमाही में EBITDA अनुमान से अधिक रहा। इसकी वजह ये रही कि केमिकल और रिफाइनिंग मार्जिन में रिकवरी हुई और गैस की कीमते कम हुईं। कंपनी का मुनाफा अनुमान से अधिक रहा। कम टैक्स रेट और नेट डेट फ्लैट रहने की वजह से मुनाफा बढ़ा।
गोल्डमैन सैक्स ने रिलायंस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2890 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि Q4 EBITDA अनुमान के मुताबिक रहा। वहीं इसका ब्याज खर्च पर अनुमान के मुताबिक रहा।
मोतीलाल ओसवाल ने RIL पर खरीदारी की राय देकर इसका लक्ष्य 2775 रुपये तय किया है।
BoA ने RIL पर खरीदारी की राय देकर इसका लक्ष्य 2775 रुपये तय किया है।
एमके ने रिलायंस पर खरीदारी की राय देकर इसका लक्ष्य 2750 रुपये तय किया है।
Nuvama ने रिलायंस खरीदारी की राय देकर इसका लक्ष्य 3205 रुपये तय किया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)